घने कोहरे में भी सुरक्षित रहा राजा भोज एयरपोर्ट का संचालन, विमानों की सफल लैंडिंग

भोपाल में प्रातःकाल घने कोहरे के कारण राजा भोज विमानतल पर दृश्यता न्यूनतम 100 मीटर तक कम हो गई थी।

Update: 2026-01-07 03:09 GMT

इस स्थिति को देखते हुए विमानन सुरक्षा मानकों के अनुरूप सेफ गार्डिंग प्रक्रिया लागू की गई। इस दौरान सफलतापूर्वक विमानों की लैंडिंग की गई। राजाभोज एयरपोर्ट के निदेशक रामजी अवस्थी ने बताया कि इस अवधि में आईएमडी, एटीसी एवं संबंधित एयरलाइनों के बीच निरंतर समन्वय बनाए रखा गया, जिससे सभी सुरक्षा मानकों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके। खराब मौसम की पूर्वानुमानित स्थिति से इंडिगो एयरलाइंस की एक पुणे-भोपाल पुणे उड़ान को रद्द किया गया। दृश्यता में क्रमिक सुधार के पश्चात

विमान परिचालन सुचारू रूप से पुनः प्रारंभ हुआ और प्रातः 08.55 बजे पहली लैंडिंग सफलतापूर्वक हुई। इसके बाद इंडिगो की उड़ान 6 ई-662 हैदराबाद-आगरा को आगरा में प्रतिकूल मौसम के कारण भोपाल विमानतल पर डायवर्ट किया गया। यह विमान 13.51 बजे सुरक्षित रूप से भोपाल उतरा तथा गंतव्य पर मौसम में सुधार के बाद 15.00 बजे आगरा के लिए रवाना हुआ।

उन्होंने बताया कि भोपाल विमानतल पर कैट-टू प्रणाली की उपलब्धता के कारण कम दृश्यता एवं मौसम संबंधी आपात स्थितियों में सुरक्षित संचालन संभव हो सका। सायं 6 बजे तक कुल 24 विमान मूवमेंट्स के माध्यम से 3,402 यात्रियों का सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित किया गया। सभी उड़ान संचालन स्थापित प्रक्रियाओं एवं सुरक्षा मानकों के अनुरूप सुरक्षित रूप से किए जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News