मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड, शहडोल में पारा 2.7°C तक गिरा

Update: 2026-01-08 05:13 GMT

मध्यप्रदेश में इस सप्ताह सर्दी ने रिकार्ड तोड़ दिया है। प्रदेश के कई हिस्सों में रात का तापमान 3 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। शहडोल के कल्याणपुर में न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि इंदौर और भोपाल जैसे शहरों में भी कड़ाके की ठंड का असर जारी है।

प्रदेश के आधे हिस्से में घना कोहरा

सुबह के समय प्रदेश के उत्तर और मध्य हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है। ग्वालियर, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, सतना और रीवा जैसे जिलों में विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है। कोहरे के कारण दिल्ली से आने वाली कई ट्रेनों में 2 से 6 घंटे की देरी हो रही है।

इंदौर और सतना में स्कूल समय बदला

 इंदौर में ठंड के कारण 8वीं तक के स्कूलों की कक्षाएं सुबह 9:30 बजे से पहले नहीं लगेंगी। सतना जिले में भी 5वीं तक के स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया गया है। कलेक्टर शिवम वर्मा ने विद्यार्थियों और अभिभावकों से सतर्क रहने की अपील की है।

बर्फ जैसी ओस और शीतलहर

छिंदवाड़ा, सीहोर, मुरैना और मुरैना जिले के कुछ इलाकों में सुबह पौधों पर ओस की बूंदें जम गई हैं, जो बर्फ जैसी नज़र आ रही हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले 2-3 दिन में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) सक्रिय रहेगा, जिससे ठंड और तेज होगी।

दिन में भी ठंड का असर, कई शहरों में 16°C से नीचे

प्रदेश के कई शहरों में दिन के तापमान भी सामान्य से कम है। खजुराहो में 15.4°C, नौगांव में 15.5°C, दतिया में 16.1°C और रीवा में 17°C दर्ज किया गया। पचमढ़ी, गुना, भोपाल और जबलपुर जैसे शहरों में भी तापमान 23°C से नीचे रहा।

रेलवे और यातायात पर असर

मुरैना और सतना जैसे जिलों में कोहरे और सर्द हवाओं के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनें अक्सर 5-6 घंटे लेट चल रही हैं। सड़कों पर भी सुबह का समय बेहद ठंडा और धुंधला रहता है।

जनवरी में ठंड का रिकॉर्ड और मौसम का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार, दिसंबर और जनवरी में उत्तर भारत से आने वाली सर्द हवाओं के कारण प्रदेश में तापमान में गिरावट आम है। इस साल नवंबर-दिसंबर की सर्दी पहले ही रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और जनवरी में भी कड़ाके की ठंड और घना कोहरा रहने की संभावना है।

Tags:    

Similar News