भोपाल में दूषित पेयजल: खानूगांव समेत तीन इलाकों में ई-कोलाई बैक्टेरिया मिलने से हड़कंप

भोपाल के खानूगांव, आदमपुर छावनी और वाजपेयी नगर में दूषित पानी मिला, ई-कोलाई बैक्टीरिया से स्वास्थ्य संकट गहराया।

Update: 2026-01-08 17:25 GMT

भोपालः मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को पेयजल दूषित जल का मामला सामने आते ही अफसरों में हडक़ंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार खानूगांव, आदमपुर छावनी और वाजपेयी नगर के क्षेत्रों में प्रदूषित जल पाया गया है। इसमें ई-कोलाई बैक्टीरिया की मौजूदगी बताई जा रही है।


नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा जांच के दौरान इन इलाकों से लिए गए चार पानी के लिए सैंपल, मानकों पर खरे नहीं उतरे, जिनमें खतरनाक ई-कोलाई बैक्टीरिया की मौजूदगी की पुष्टि हुई है। बता दें कित ये वही बैक्टीरिया है, जहां इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में इसके संक्रमण से 20 लोगों की मौत हो चुकी है।


नगर निगम ने ग्राउंडवाटर उपयोग पर रोक लगाई

बताया जाता है कि सैंपल फेल होने के बाद नगर निगम ने इन क्षेत्रों में भूजल के इस्तेमाल पर तत्काल रोक लगा दी है। सबसे ज्यादा चिंताजनक हालात खानूगांव के बताए जा रहे हैं। यहां अब भी करीब दो हजार लोग मजबूरी में दूषित पानी का उपयोग कर रहे हैं, जिससे बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है।


विधायक ने लिया जायजा, वीडियो किया जारी

खानूगांव क्षेत्र में पहुंचे स्थानीय विधायक आतिफ अकील और पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद जहीर ने हालात का जायजा लिया। उन्होंने चौंकाने वाला वीडियो जारी किया, जिसमें कुएं में सीवेज का पानी जाते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो पार्षद प्रतिनिधि ने खुद रिकॉर्ड किया था। मौके पर मौजूद विधायक ने नगर निगम के इंजीनियरों की कार्यप्रणाली पर कड़ी नाराजगी जताई।


रहवासियों ने लगाए गंभीर आरोप

बता दें कि जिस वार्ड में खानूगांव आता है, वहां की पार्षद रेहाना सुल्तान हैं। रहवासियों का आरोप है कि अब सैंपल फेल होने के बाद समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए, तो यहां हालात बिगड़ सकते हैं। इस बारे में नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी प्रेम शंकर शुक्ला ने इंकार करते हुए कहा कि उक्त तीनों इलाकों में पानी के सैंपल लिए है, लेकिन कोई प्रदूषित जल नहीं मिला है।

Tags:    

Similar News