भोपाल की पानी टंकियों में गंदगी का खुलासा, इंदौर जैसी घटना का डर
इंदौर में 17 मौतों के बाद भोपाल की पानी टंकियों और फिल्टर प्लांट में गंदगी उजागर, कांग्रेस ने जताया बड़े हादसे का डर।
भोपालः इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से 17 मौतों के बाद अब राजधानी भोपाल की पेयजल व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। शहर की नलों तक पहुंचने वाला पानी कितना सुरक्षित है, इसका जवाब मंगलवार को हुए एक औचक निरीक्षण में सामने आ गया। कांग्रेस नेताओं ने जब भोपाल की प्रमुख पानी टंकियों और फिल्टर प्लांट का जायजा लिया, तो हालात देखकर खुद नेता भी सन्न रह गए।
टंकी पर चढ़े नेता ढक्कन हटाते दिखी भयावह तस्वीर
बरखेड़ा पठानी इलाके की पानी टंकी, जहां से हजारों घरों में सप्लाई होती है, वहां चारों तरफ गंदगी फैली मिली। टंकी के आसपास शराबियों का जमावड़ा और अव्यवस्था साफ नजर आई। कांग्रेस नेता रविंद्र साहू झूमरवाला खुद टंकी पर चढ़े और हालात का वीडियो रिकॉर्ड किया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह की लापरवाही सीधे तौर पर संक्रमण और गंभीर बीमारियों को न्योता दे रही है।
फिल्टर प्लांट पर भी उठे सवाल
श्यामला हिल्स स्थित वाटर फिल्टर प्लांट का निरीक्षण भी चौंकाने वाला रहा। नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी और पार्षदों ने दावा किया कि यहां का बिना ट्रीट किया गया पानी सीधे बड़े तालाब में छोड़ा जा रहा है, जिससे पूरे शहर को पानी सप्लाई होता है।
शबिस्ता जकी ने आरोप लगाया कि फिल्टर प्लांट सिर्फ फाइलों में चल रहा है और वहां तैनात केमिस्ट के पास जरूरी योग्यता तक नहीं है। तय मानकों को नजरअंदाज कर पानी सप्लाई किया जा रहा है।
कार्रवाई की मांग
कांग्रेस पार्षदों ने भोपाल की सभी पानी टंकियों की तत्काल सफाई और जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इंदौर की घटना के बाद भोपाल के लोग भी यह सवाल पूछ रहे हैं कि कहीं वे भी अनजाने में जहरीला पानी तो नहीं पी रहे।