नकल माफिया पर डिजिटल वार: MP बोर्ड के 226 प्राइवेट परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी पहरा

Update: 2026-01-09 04:51 GMT

क्लासरूम से लेकर प्राचार्य कक्ष तक कैमरों की नजर

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) ने बोर्ड परीक्षाओं की शुचिता बनाए रखने के लिए इस बार नकल के खिलाफ निर्णायक कदम उठाया है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के 226 प्राइवेट परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों की कड़ी निगरानी में लाया जा रहा है। इन केंद्रों पर हाईटेक निगरानी के जरिए नकल और अनियमितताओं पर प्रभावी नियंत्रण की तैयारी की गई है।

विषय सुधार के लिए 10 जनवरी तक मिलेगा मौका

विषय सुधार की यह प्रक्रिया निःशुल्क नहीं होगी। मंडल ने स्पष्ट किया है कि विषय में किसी भी प्रकार के ऑनलाइन संशोधन के लिए 500 रुपये प्रति विषय के मान से लेट फीस देनी होगी। सुधार प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रहेगी। आवेदन से जुड़े अन्य सभी नियम और निर्देश पूर्व में जारी आदेशों के अनुसार ही रहेंगे।

प्रदेश के 226 प्राइवेट सेंटर्स बने डिजिटल किले

प्रदेश में इस वर्ष कुल 3,856 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 226 प्राइवेट केंद्रों को पायलट प्रोजेक्ट के लिए चयनित किया गया है। बीते वर्षों में इन्हीं केंद्रों से सामूहिक नकल की सबसे अधिक शिकायतें मिली थीं। बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक, इन केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी के सकारात्मक परिणाम सामने आने पर भविष्य में इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।

पहली बार परीक्षा केंद्रों से होगी लाइव मॉनिटरिंग

अब पहली बार सीधे परीक्षा केंद्रों से लाइव मॉनिटरिंग की व्यवस्था की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे केवल परीक्षा कक्षों तक सीमित नहीं रहेंगे। चयनित केंद्रों के सभी परीक्षा कक्ष, गैलरी, प्रवेश-निकास मार्ग और यहां तक कि प्राचार्य कक्ष को भी कैमरों से कवर किया जाएगा। इससे परीक्षा संचालन से जुड़े हर संवेदनशील बिंदु पर पैनी नजर रखी जा सकेगी। अब तक सीसीटीवी कैमरों का उपयोग केवल मूल्यांकन और समन्वय केंद्रों तक सीमित था, लेकिन इस बार इसे सीधे परीक्षा केंद्रों तक विस्तार दिया गया है।

इन जिलों पर रहेगी सबसे कड़ी निगरानी

पहले चरण में उन नौ जिलों को चुना गया है, जहां से नकल की शिकायतें सबसे अधिक आती रही हैं। इनमें इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, रीवा सहित अन्य जिले शामिल हैं। इन जिलों में फिलहाल सर्वे कर कैमरों की संख्या और उनके स्थान तय किए जा रहे हैं।

16 लाख से अधिक परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा

इस वर्ष एमपी बोर्ड की परीक्षाओं में करीब 16 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें लगभग 9 लाख हाईस्कूल और 7 लाख हायर सेकंडरी के छात्र हैं। फरवरी से प्रदेशभर में एकसाथ बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी।



Similar News