7 राज्यों के 11 कोर्ट कॉम्प्लेक्स को उड़ाने की धमकी, रीवा कोर्ट को धमकी से मचा हड़कंप

रीवा कोर्ट को RDX से उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल मिला। पुलिस और बम निरोधक दस्ता अलर्ट, साइबर जांच जारी।

Update: 2026-01-08 06:42 GMT

 रीवा। देशभर में गुरुवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक साथ 7 राज्यों के 11 कोर्ट कॉम्प्लेक्स को बम से उड़ाने की धमकी सामने आई। सभी जगह धमकी ई-मेल के जरिए मिली, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड में आ गए।  रीवा जिला न्यायालय को RDX से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने की खबर सामने आई। मेल में न सिर्फ विस्फोट की बात कही गई है बल्कि तरीका समय और कथित मकसद तक लिखा गया है। ई-मेल की भाषा हिंदी है और इसमें कई गंभीर बातें कही गई हैं, मेल में तमिलनाडु में 1979 के नेशनल डिफेंस/आतंक से जुड़े कानून का जिक्र किया गया है. मेल में साफ लिखा है कि दोपहर 2:35 बजे से पहले कोर्ट परिसर खाली करा लिया जाए।

कोर्ट परिसर खाली कराया गया

खबर फैलते ही कोर्ट परिसर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं । धमकी भरा ई-मेल सामने आते ही पुलिस, प्रशासन और खुफिया एजेंसियों ने मोर्चा संभाल लिया, कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई और एहतियातन जांच की प्रक्रिया शुरू की गई।सूत्रों के मुताबिक, एहतियात के तौर पर कुछ समय के लिए अदालत परिसर को खाली कराया गया। वकील, कर्मचारी और फरियादी सभी को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया ताकि किसी भी संभावित खतरे से बचा जा सके। घटना की गंभीरता को देखते हुए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। पूरे परिसर की गहन तलाशी ली जा रही है। फिलहाल किसी भी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई है । 

पंजाब से केरल तक एक जैसी धमकी 

इस धमकी की चपेट में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और केरल आए हैं। हर जगह एक जैसी भाषा और समय का जिक्र होने से जांच एजेंसियों को किसी संगठित साजिश की आशंका भी है । पंजाब में फिरोजपुर, मोगा और रोपड़ जिला अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद हाईकोर्ट परिसर में चेतावनी सायरन और पुलिस मूवमेंट से माहौल और तनावपूर्ण हो गया। बिहार में हालात और ज्यादा गंभीर दिखे। यहां पटना सिविल कोर्ट, पटना सिटी कोर्ट, किशनगंज सिविल कोर्ट गयाजी सिविल कोर्ट को एक अज्ञात मेल के जरिए धमकी दी गई। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला न्यायालय को भी RDX से उड़ाने की धमकी मिली। केरल के कासरगोड जिला कोर्ट को सुबह करीब 11 बजे धमकी भरा ई-मेल मिला।

 जांच एजेंसियां ई-मेल के स्रोत की तलाश में

धमकी भरे ई-मेल के तकनीकी पहलुओं की जांच के लिए साइबर सेल को भी लगाया गया है, ई-मेल कहां से भेजा गया, किस IP एड्रेस का इस्तेमाल हुआ इन सभी सवालों के जवाब तलाशे जा रहे हैं।  

Tags:    

Similar News