भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक 13 जनवरी को होगी। बैठक में इस बार विपक्ष शहर में गंदे पानी की आपूर्ति का मुद्दा उठाने की तैयारी में है। परिषद की बैठक में तीन महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी रखे जाएंगे। बैठक का एजेंडा जारी कर दिया गया है और नगर निगम प्रशासन भी संभावित हंगामे को देखते हुए तैयारी में जुटा है।
विपक्ष का आरोप है कि शहर में कई क्षेत्रों में बदबूदार और प्रदूषित पानी की सप्लाई हो रही है, जिससे नागरिकों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है। कांग्रेस पार्षदों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद जल की गुणवत्ता में सुधार नहीं हो रहा। इसी मुद्दे को लेकर बैठक में सत्तापक्ष से सवाल-जवाब होंगे। इस दौरान परिषद में तीखी बहस होने की संभावना है। निगम परिषद की पिछली बैठकें भी हंगामेदार रहीं थीं।इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरीनिगम परिषद की बैठक में 829 कॉलोनियों में सामूहिक नल कनेक्शन के स्थान पर व्यक्तिगत घरेलू नल कनेक्शन दिए जाने का प्रस्ताव है। यह मांग लम्बे समय से चली आ रही है। बैठक में दूसरा प्रस्ताव विवाह पंजीयन शुल्क में बड़ी कटौती का है। प्रस्ताव के अनुसार 30 दिन के भीतर विवाह पंजीयन कराने पर अब सिर्फ 130 रुपए शुल्क देना होगा। जबकि तीसरा प्रस्ताव केंद्र सरकार की अमृत 2.0 योजना से जुड़ा है, जिसमें ग्रीन म्युनिसिपल बॉन्ड के माध्यम से अंशदान जुटाने की योजना है।
इंदौर में मौतों के बाद विपक्ष ने किए सर्वे
निगम परिषद की इस बैठक से पहले भोपाल नगर निगम के कांग्रेसी पार्षदों ने शहरभर की अलग-अलग पानी की टंकियों में झांककर गंदगी देखी। शहरभर में पेयजल वाली पाइपलाइन से सटी सीवर लाइनों एवं पेयजल पाइप लाइनों से जुड़े पोइंटों पर गंदगी के हालातों का अवलोकन किया है। इसलिए विपक्ष अब भोपाल शहर में गंदे पानी के मुद्दे को परिषद में जोरशोर से उठाने की तैयारी में है। विपक्ष की इस तैयारी के बीच सत्तापक्ष तीनों अहम प्रस्तावों को पास कराने का प्रयास करेगा।