खुटेला गांव में रोड किनारे आराम फरमाते दिखी मादा टाइगर, ग्रामीणों में दहशत
शिवपुरी जिले के सुरवाया थाने के खुटेला गांव में एक बाघिन की हलचल से दहशत मच गई। वन विभाग का ग्रामीणों के लिए अलर्ट जारी।
शिवपुरीः माधव टाइगर रिजर्व से सटे इलाकों में वन्यजीवों की चहलकदमी थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला सुरवाया क्षेत्र के खुटेला गांव से सामने आया है। यहां बुधवार के दिन ग्रामीणों ने सड़क किनारे बैठी एक मादा टाइगर को देखा। यह दृश्य सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मादा टाइगर काफी देर तक सड़क किनारे झाड़ियों के पास बैठी रही। इस दौरान राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों ने अपने-अपने वाहन रोक दिए और सुरक्षित दूरी बनाए रखी। सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने वन विभाग को फोन कर मामले से अवगत कराया। टाइगर के खुले में देखे जाने की जानकारी मिलते ही वन विभाग हरकत में आया।
मौके पर पहुंची वन विभाग ने संभाला मोर्चा
जानकारी के आधार पर कुछ ही देर में माधव टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम के कर्मचारियों ने लोगों को वहां से हटाया। टीम ने सायरन की मदद से टाइगर को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास किया गया। इसके बाद वह धीरे-धीरे सड़क से हटकर खेतों के रास्ते जंगल की दिशा में चली गई।
ग्रामीणों को अकेले ना निकलने की सलाह
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह वही मादा टाइगर है, जो बीते दिनों पार्क सीमा से बाहर निकलकर ग्रामीण क्षेत्रों में विचरण कर रही थी। साथ ही पहले भी सरदारपुरा सहित आसपास के गांवों में देखी जा चुकी है। अधिकारियों ने ग्रामीणों को रात के समय अकेले बाहर न निकलने, बच्चों को घर के अंदर रखने और मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर बांधने की सलाह दी है।
गांव में दहशत का माहौल
घटना के बाद खुटेला गांव समेत आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। लोग अपने घरों से निकलने में भी डर महसूस कर रहे हैं। वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और लगातार निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।