छात्रावास निरीक्षण के दौरान विदिशा कलेक्टर का गुस्सा, अधीक्षक को ‘जूते मारने’ की धमकी

Update: 2026-01-08 03:18 GMT

 विदिशा कलेक्टर अंशुल गुप्ता उदयपुर स्थित शासकीय आदिवासी जूनियर प्राथमिक बालक आश्रम पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आश्रम में बच्चे न मिलने की स्थिति देखकर कलेक्टर गुस्से में आ गए। उन्होंने छात्रावास अधीक्षक चैन सिंह चिढ़ार को सरेआम चेतावनी देते हुए कहा कि “अभी तुम्हें दो जूते मारूंगा।”

अधीक्षक चिढ़ार ने बताया कि क्षेत्र में चल रही शीतलहर के कारण आश्रम में दो दिन की छुट्टी घोषित की गई थी, इसलिए बच्चे अपने घर चले गए थे। यह जानकारी देने के बाद भी कलेक्टर का गुस्सा कम नहीं हुआ। वह वहां मौजूद अन्य अधिकारियों के सामने ही अधीक्षक को अपशब्द कहने लगे, जिससे अधीक्षक और आश्रम के कर्मचारी दोनों ही हैरान रह गए।

इस घटना के बाद अधीक्षक चिढ़ार ने कहा कि यह अपमान स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने मौके पर ही मुख्यमंत्री के नाम एक शिकायती पत्र तैयार किया और अपनी नाराजगी जताई। अधीक्षक ने बताया कि 55 वर्षीय वरिष्ठ कर्मचारी के साथ इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल करना उचित नहीं है और इस घटना से वे और अन्य कर्मचारियों को मानसिक आघात भी पहुंचा है।

सूत्रों के अनुसार, कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने बाद में इस मामले में माफी मांगी है। हालांकि, उनके निरीक्षण के दौरान हुई इस घटना और अभद्र भाषा को लेकर शासकीय कर्मचारियों में नाराजगी बनी हुई है। कर्मचारी यह भी कह रहे हैं कि इतने वरिष्ठ अधिकारी के तौर पर इस तरह का व्यवहार शोभा नहीं देता।

इस घटना को लेकर कर्मचारी यह भी बता रहे हैं कि आश्रम में बच्चों की अनुपस्थिति पूरी तरह से मौसम के कारण हुई थी और किसी तरह की लापरवाही नहीं थी। बावजूद इसके, कलेक्टर का गुस्सा अधीक्षक पर निकालना विवादित साबित हुआ।

इस पूरे मामले ने प्रशासनिक मर्यादा और अधिकारियों के व्यवहार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कर्मचारियों का कहना है कि अधिकारी अपनी भाषा और व्यवहार पर ध्यान दें, खासकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संवाद करते समय।

विदिशा में यह घटना तेजी से चर्चा में है और सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर मतभेद और बहस चल रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की घटनाओं से सरकारी संस्थानों में कर्मचारियों का मनोबल प्रभावित होता है और अधिकारियों के लिए भी यह सार्वजनिक आलोचना का विषय बन सकता है।

Tags:    

Similar News