इंदौर: हाईकोर्ट का DGP समेत तीन थाना प्रभारी को नोटिस जारी, जाने क्या था मामला
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के इंदौर खंडपीठ ने प्रदेश के डीजीपी सहित तीन थाना प्रभारी को नोटिस जारी किया है. यह कार्रवाई जीरो पर FIR दर्ज न करने से जुड़ी याचिका की सुनवाई के दौरान की गई है.
थाने की सीमा विवाद ने बढ़ाई टेंशन
याचिका में बताया गया है कि फरियादी को थाना सीमा विवाद के चलते बार-बार एक थाने से दूसरे थाने के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. इस वजह से उसकी शिकायत दर्ज नहीं हो पाई. थाने की सीमाओं को लेकर विजय नगर, राजेंद्र नगर और लसुड़िया थानों के बीच विवाद मौजूद है, जो शिकायतकर्ता के लिए बड़ी समस्या बन गई है।
हाईकोर्ट ने पूछा-क्यों FIR दर्ज नहीं की
इंदौर हाईकोर्ट ने डीजीपी और संबंधित तीन थाना प्रभारी से मामले पर स्पष्टीकरण मांगा है. कि क्यों FIR दर्ज नहीं की गई और इस सीमा विवाद को सुलझाने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं। कोर्ट की यह कार्रवाई पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाती है।
ये थी दलील
शिकायतकर्ता का कहना है. कि थाना सीमा विवाद के चलते उसे परेशान होना पड़ता है और उसका मामला अनसुना रहता है। इसके चलते न्याय मिलने में बाधा आ रही है। अब कोर्ट से उम्मीद है कि यह विवाद जल्द सुलझेगा और फरियादी को न्याय मिलेगा।