सर्दी का सितम: कालापानी में पारा माइनस 35°, UP में कोहरे से 11 गाड़ियों की टक्कर
देश के उत्तरी हिस्सों में सर्दी ने एक बार फिर तीखा तेवर दिखा दिया है। शनिवार सुबह दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। हालात ऐसे रहे कि कई जगह विजिबिलिटी कुछ मीटर तक सिमट गई। पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में ठंड के साथ कोहरे ने जनजीवन को खासा प्रभावित किया है।
मैदानी राज्यों में 4 से 8 डिग्री तक सिमटा तापमान
उत्तर प्रदेश के 4 जिले, मध्य प्रदेश के 5, पंजाब के 4 और हरियाणा के 3 जिलों के साथ राजस्थान, बिहार और दिल्ली में शनिवार सुबह तापमान 4 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। ठंडी हवाओं के चलते सर्दी का असर और तेज महसूस हुआ।
कालापानी में हालात बेहद सख्त, आंसू तक जम जा रहे
उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भारत-नेपाल-चीन सीमा के पास स्थित कालापानी क्षेत्र में तापमान माइनस 35 डिग्री तक गिर गया है। यहां सर्दी इतनी तीव्र है कि कुछ देर बाहर रहने पर आंखों से निकलने वाले आंसू तक जम जा रहे हैं।
SSB जवानों की कठिन ड्यूटी
कालापानी इलाके में सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवान स्पेशल ग्लास पहनकर चीन बॉर्डर पर गश्त कर रहे हैं। नदियां, नाले और झरने पूरी तरह जम चुके हैं। 23 जनवरी के बाद हुई भारी बर्फबारी से नलों और प्राकृतिक स्रोतों का पानी भी जम गया है। जवानों को पीने और खाना बनाने के लिए बर्फ पिघलानी पड़ रही है।
जम्मू-कश्मीर में चिल्लई कलां खत्म, पारा थोड़ा चढ़ा
जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की सर्दी का 40 दिन का दौर ‘चिल्लई कलां’ 30 जनवरी को खत्म हो गया। इसके बाद कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई। श्रीनगर में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 0°C से बढ़कर 1.30°C पहुंच गया, जबकि गुरुवार रात यह माइनस 0.6°C था।
UP में कोहरा बना मुसीबत, 11 गाड़ियां भिड़ीं
उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, आगरा, बरेली, गाजियाबाद समेत करीब 30 जिले घने कोहरे की चपेट में हैं। कई जगह विजिबिलिटी 10 मीटर तक सिमट गई। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर सुबह करीब 6 बजे नंगली गेट के पास कोहरे के कारण 11 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे में 4 पिकअप, 5 कार और 2 ट्रक शामिल रहे।
अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम
1 फरवरी
दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे। मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में बारिश की संभावना है। हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी हो सकती है, जबकि बिहार और झारखंड में कोहरा बना रह सकता है।
2 फरवरी
दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे। मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में बारिश के आसार हैं। हिमाचल-उत्तराखंड में बर्फबारी, असम और मेघालय में भी बारिश की संभावना जताई गई है।
राजस्थान: ओले-बारिश का अलर्ट
प्रदेश के 12 जिलों में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर, कोटा समेत कई जिलों में सुबह से बादल छाए रहे। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने से उदयपुर, कोटा, जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग में तेज हवाएं चलने की संभावना है।
हिमाचल: कोहरा और बर्फबारी
बिलासपुर में कोहरे के कारण विजिबिलिटी 40 मीटर से भी कम रही। मंडी, सुंदरनगर, बद्दी, पांवटा साहिब और हमीरपुर में भी घना कोहरा छाया रहा। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं।
मध्य प्रदेश: 20 जिलों में कोहरा
ग्वालियर, रीवा समेत 20 जिलों में घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तरी हिस्सों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर ज्यादा देखने को मिलेगा।