उमरिया में कोदो का चावल खाने से एक ही परिवार के चार सदस्य बीमार, एक दिन पहले 25 छात्राएं भी बीमार

Update: 2026-01-31 06:07 GMT

उमरिया जिले में खाद्य विषाक्तता की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ती जा रही है। ताजा मामला नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेहरा-जरहा का है, जहां कोदो का चावल खाने के बाद एक ही परिवार के चार सदस्य अचानक बीमार पड़ गए। परिजनों के मुताबिक भोजन करने के कुछ ही समय बाद सभी को उल्टी, चक्कर आना और तेज कमजोरी महसूस होने लगी, और उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई।

हालत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया परिवार

परिवार के सदस्यों की तबीयत गंभीर होते देख तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। एंबुलेंस की मदद से सभी बीमार लोगों को नौरोजाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल उमरिया रेफर कर दिया। फिलहाल चारों मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना के बाद दहशत का माहौल

इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, क्योंकि ठीक एक दिन पहले ही इसी क्षेत्र के ग्राम जरहा स्थित शासकीय हाई स्कूल में फूड प्वाइजनिंग की बड़ी घटना सामने आई थी। उस दिन विद्यालय में वितरित भोजन खाने के बाद करीब 20–25 छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। छात्राओं को उल्टी, पेट दर्द और चक्कर आने की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कर चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया।

नमूने जांच के लिए भेजने की तैयारी

लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने प्रशासन और स्थानीय नागरिकों की चिंता बढ़ा दी है। परिजन और नागरिक प्रशासन से पूरे मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि यदि समय रहते खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच नहीं की गई तो इस तरह की घटनाएं आगे भी हो सकती हैं।

स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर ला दिया गया है। इस घटना के बाद विभाग द्वारा कोदो के चावल और अन्य खाद्य सामग्री के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जाने की संभावना जताई जा रही है, ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि बीमारी का कारण फूड प्वाइजनिंग है या किसी प्रकार की मिलावट अथवा विषाक्त तत्वों की मौजूदगी।

Similar News