देश की राजधानी दिल्ली में घर खरीदना आज भी आम आदमी के लिए किसी सपने से कम नहीं है। बढ़ती प्रॉपर्टी कीमतें और महंगाई अक्सर इस सपने को अधूरा छोड़ देती हैं। लेकिन अब दिल्ली में सस्ते घर की तलाश कर रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने ‘नागरिक आवास योजना 2026’ की शुरुआत कर दी है, जिसके तहत दिल्ली में बेहद किफायती दरों पर फ्लैट खरीदे जा सकते हैं।
इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें न सिर्फ कम कीमत पर घर मिल रहे हैं, बल्कि कुछ कैटेगरी में 25 फीसदी तक की छूट भी दी जा रही है, जो इसे और आकर्षक बनाती है।
इन इलाकों में मिलेंगे सस्ते घर
DDA की इस नई योजना के तहत दिल्ली के नरेला और सिरसपुर इलाकों में फ्लैट्स बिक्री के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। कुल 1,712 फ्लैट्स इस स्कीम में शामिल हैं। ये फ्लैट्स अलग-अलग आय वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर पेश किए गए हैं।
नरेला इलाके में खरीदारों को ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी कैटेगरी के फ्लैट्स मिल रहे हैं।
- EWS फ्लैट्स: कीमत 9.60 लाख से शुरू होकर 9.69 लाख रुपये तक
- LIG फ्लैट्स: लगभग 15.26 लाख रुपये
- MIG फ्लैट्स: 66.28 लाख से 83 लाख रुपये के बीच
- HIG फ्लैट्स: 95.88 लाख से 1.17 करोड़ रुपये तक
सिरसपुर में इतनी है कीमत
सिरसपुर इलाके में इस योजना के तहत LIG फ्लैट्स उपलब्ध कराए गए हैं।
यहां फ्लैट्स की कीमत 11.51 लाख से 11.71 लाख रुपये के बीच रखी गई है।
25% तक की छूट, इसलिए खास है योजना
‘नागरिक आवास योजना 2026’ को खास बनाने वाली बात यह है कि DDA कुछ फ्लैट्स पर 25 फीसदी तक की छूट दे रहा है। ऐसे में जो लोग लंबे समय से दिल्ली में अपना घर लेने का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए यह एक बड़ा मौका माना जा रहा है.रियल एस्टेट जानकारों का मानना है कि इस स्कीम से खासकर निम्न और मध्यम आय वर्ग के लोगों को फायदा मिलेगा, जिनके लिए अब तक दिल्ली में घर खरीदना लगभग नामुमकिन हो गया था।