Beautiful Railway Station: भारत में काफी शानदार हैं ये 5 रेलवे स्टेशन, नेचुरल ब्यूटी देख आपकी थम जाएंगी निगाहें

भारत के कई रेलवे स्टेशन खूबसूरत है जहां ट्रेन से पहली बार उतरने के बाद आप हैरानी से अपने चारों तरफ निगाहें जरूर घुमाने लगेंगे।

Update: 2025-06-28 16:23 GMT

Beautiful Railway station: भारत में खूबसूरती के मामले में एक से बढ़कर एक जगह घूमने के लिए है। भारत के ट्रेन रूट्स की बात करें तो काफी मिल जाएंगे लेकिन कुछ स्टेशन ऐसे भी जहां के आसपास की नेचुरल ब्यूटी देखते ही बनती है। यहां पर ट्रेन से पहली बार उतरने के बाद आप हैरानी से अपने चारों तरफ निगाहें जरूर घुमाने लगेंगे। चलिए जान लेते हैं कि इन रेलवे स्टेशन के बारे में...

इन स्टेशनों पर मिलेगी खूबसूरती

आपको बताते चलें कि, कई रेलवे स्टेशन के आस पास की जगह काफी खूबसूरत है।

चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन

पहले रेलवे स्टेशन की बात करें तो दक्षिण भारत का सबसे प्रमुख रेलवे स्टेशन चेन्नई सेंट्रल खूबसूरती के मामले में सबसे आगे हैं। 1873 में बना चेन्नई रेलवे स्टेशन अपने खास वास्तुशिल्प के लिए जाना जाता है. इसे गोथिक और रोमनस्क्यू शैलियों में बनाया गया है। बदलाव के साथ इस स्टेशन को डिजिटलाइजेशन किया जा चुका है।

घूम रेलवे स्टेशन, दार्जिलिंग

खूबसूरती के मामले में दार्जिलिंग से अच्छी जगह तो कोई है ही नहीं। अगर आप दार्जिलिंग जा रहे हैं तो यहां की खूबसूरती को देखने के साथ आप घूम रेलवे स्टेशन को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। वहां की ब्यूटी देखकर आंखों पर यकीन नहीं होगा. घूम भारत के सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन है।

चारबाग रेलवे स्टेशन, लखनऊ

हिमालय के बाद उत्तर प्रदेश की और बढ़ते हैं जहां पर राजधानी लखनऊ का चारबाग रेलवे स्टेशन काफी खूबसूरत है। जिसमें तहजीब और नबावी ठाठ की चर्चा तो पहले ही सुनी जा चुकी है। चारबाग रेलवे स्टेशन इंडो-सरसेनिक वास्तुकला में बना है, जिसमें आपको गुंबद, मीनारें देखने को मिल जाएंगी।

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई तो घूमने आप कभी गए ही होंगे जगह रेलवे स्टेशन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस खूबसूरती के मामले में आगे हैं। इस रेलवे स्टेशन को गोथिक पुनरुद्धार वास्तुकला में बनाया गया है, जिसमें जटिल नक्काशी होती है. इस रेलवे स्टेशन को यूनिस्को विश्व धरोहर में भी शामिल किया गया है।

मदुरई रेलवे स्टेशन

इसके अलावा दक्षिण भारत के अन्य रेलवे स्टेशन मदुरई रेलवे स्टेशन की बात करें तो यह भी काफी खूबसूरत है। जिसे टेंपल टाउन की तरफ बनाए गए हैं और इसका डिजाइन प्रसिद्ध मीनाक्षी मंदिर से प्रेरित है। यहां पर मॉल, एयर कॉनकोर्स जैसी कई सुविधाएं हैं जो इसे लग्जरी रेलवे स्टेशन बनाती हैं।

Tags:    

Similar News