Train News: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाले 10 ट्रेनों को किया रद्द, इस रूट के यात्रियों की बढ़ेगी मुश्किलें

रायपुर मंडल से चलने वाली करीब 10 लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इन ट्रेनों के रद्द होने से रोज यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी होगी। वह यात्रा से पहले लिस्ट देख लें।

Update: 2025-12-05 16:11 GMT

रायपुरः छत्तीसगढ़ में रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की तरफ से बड़ी खबर सामने आई है। रायपुर मंडल से चलने वाली 10 पैसेंजर ट्रेनों को इंडियन रेलवे ने रद्द कर दिया है। बता दें कि 6 और 7 दिसंबर के दिन जहां 7 ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं, 8 दिसंबर के दिन 3 ट्रेन रद्द रहेगी।

ट्रेनों के रद्द होने से उन यात्रिय़ों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा जो इन पैसेंजर ट्रेनों पर सफर करते हैं। रेलवे ने ऑटोमेटिक सिंग्नल के काम को लेकर ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया गया है।

ऑटोमेटिक सिंग्नलिंग के चलते ट्रेन रद्द

रायपुर मंडल के निपनिया-भाटापारा स्टेशनों के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग कमीशनिंग के लिए नॉन इंटरकनेक्टिविटी का काम किया जाएगा। इसके चलते छत्तीसगढ़ से चलने वाली 10 ट्रेनों को कैंसल किया गया है। रद्द हुई सभी ट्रेनें लोकल है।

रद्द होने वाली ट्रेनें

-गाड़ी संख्या 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन 6-7 दिसंबर को रद्द रहेगी।

-गाड़ी संख्या 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर ट्रेन 6-7 दिसंबर को रद्द रहेगी।

-गाड़ी संख्या 68733 गेवरा रोड -बिलासपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन को 6-7 दिसंबर को रद्द किया गया

- गाड़ी संख्या 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर 6-7 दिसंबर को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 58203 कोरबा-रायपुर पैसेंजर 6-7 दिसंबर को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 68746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर 6-7 दिसंबर को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 58205 रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर 6-7 दिसंबर को रद्द रहेगी।

7 और 8 दिसंबर को रद्द होने वाली ट्रेन

गाड़ी संख्या 58204 रायपुर-कोरबा पैसेंजर 7-8 दिसंबर को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 58206 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-रायपुर पैसेंजर 7-8 दिसंबर को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 68745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर 7-8 दिसंबर को रद्द रहेगी।

Tags:    

Similar News