अब मिनटों अपने बदलें Aadhaar में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, जानें पूरा प्रोसेस

अगर पुराना नंबर न हो और रजिस्टर्ड नंबर घूम जाए, तो भी बस फिंगरप्रिंट की मदद से ही ऐसे करें आधार नंबर अपडेट..

Update: 2026-01-26 09:31 GMT

 डिजिटल इंडिया के दौर में आधार हर भारतीय की पहचान का सबसे इम्पोर्टेंट डॉक्यूमेंट बन चुका है। लेकिन जब बात आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को अपडेट करने की आती है, तो लोगों को काफी परेशानी होती है। कई बार यह प्रोसेस बहुत कॉम्प्लिकेटेड लगती है। आधार सेंटर की लंबी लाइनों में खड़ा रहना पड़ता है, बार-बार फॉर्म भरना और कई दिनों तक अप्रूवल का वेट करना बहुत झंझट है।

लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे इस झंझट से मिनटों में छुटकारा पाकर कहीं भी, कभी भी ऑनलाइन अपना आधार नंबर अपडेट किया जा सकता है।

फिंगरप्रिंट से आधार नंबर अपडेट 

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने अब Aadhaar में मोबाइल नंबर अपडेट करने की प्रोसेस को बेहद आसान, तेज और पूरी तरह पेपरलेस बना दिया है। यानी अब आधार नंबर अपडेट करने के लिए किसी डॉक्यूमेंट की भी जरूरत नहीं हैं। बस अपनी फिंगरप्रिंट बायोमेट्रिक के जरिए आपका नया मोबाइल नंबर Aadhaar में तुरंत अपडेट हो जाएगा।

IPPB सुविधा से मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें?

  • अपने नजदीकी IPPB शाखा या पोस्ट ऑफिस जाएं। ग्रामीण इलाकों में Gramin Dak Sevak (GDS) भी यह सुविधा आपके घर पर उपलब्ध करा सकते हैं।
  • कर्मचारी को अपने Aadhaar नंबर और नया मोबाइल नंबर बताएं।
  • आपकी पहचान फिंगरप्रिंट बायोमेट्रिक के जरिए तुरंत सत्यापित की जाएगी।
  • जैसे ही बायोमेट्रिक मैच होगा, आपका मोबाइल नंबर Aadhaar में अपडेट हो जाएगा और कुछ ही समय में आपके नंबर पर कन्फर्मेशन SMS भी भेजा जाएगा।

इससे आपको यह फायदा हो जायेगा कि अगर आपका पुराना मोबाइल नंबर नहीं है, तो भी आप आराम से आधार नंबर अपडेट कर सकते हैं। इसमें न तो फोटो की जरूरत है और न ही किसी दुसरे डॉक्यूमेंट की जरूरत है। प्रोसेस भी बहुत आसान है, बस 5 मिनट में आपका Aadhaar मोबाइल नंबर अपडेट हो जाता है। इसके अलावा आप ऑनलाइन भी आधार अपडेट कर सकते हैं। 

ऑनलाइन आधार अपडेट कैसे करें?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov. पर जाए। 
  • इसके बाद Update Aadhaar सेक्शन को खोलें। 
  • इसके बाद Aadhaar Self Service Update Portal (SSUP) में अपने 12 डिजिट आधार नंबर और Captcha डालकर लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे आपको भरें। 
  • लॉगिन करने के बाद “Mobile Number Update” ऑप्शन चुनें और नया मोबाइल नंबर डालकर सबमिट करें।
  • सबमिट करने के बाद आपको एक URN (Update Request Number) मिलेगा, जिसके जरिए आप भविष्य में अपने अपडेट का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
  • ध्यान रहे कि मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए OTP उसी नंबर पर भेजा जाएगा जो पहले से आधार में रजिस्टर्ड है।
  • इस तरह आप घर बैठे आसानी से अपने आधार में नया मोबाइल नंबर जोड़ सकते हैं।

अब Aadhaar में मोबाइल नंबर बदलना उतना आसान हो गया है, जितना मोबाइल रिचार्ज कराना। IPPB की यह पहल करोड़ों भारतीयों के लिए वरदान साबित होगी। जो पुराने नंबर के एक्सेस न होने या लंबे प्रोसेस के कारण परेशान थे। डिजिटल इंडिया की यह छोटी सुविधा आम लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है।

Tags:    

Similar News