भारतीय रेलवे ने यात्रियों को डिजिटल सुविधा और कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए रेलवन ऐप पर नई पहल शुरू की है। अब ऐप के जरिए अनारक्षित टिकट बुकिंग पर यात्रियों को 3 प्रतिशत की छूट मिलेगी. यह सुविधा प्रायोगिक आधार पर बुधवार से भोपाल मंडल में 14 जुलाई तक लागू की जा रही है.
सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि भोपाल मंडल में अनारक्षित यात्रियों को इस सुविधा की जानकारी देने के लिए बुधवार से जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा। इसमें स्टेशनों और विश्रामालयों में माइक से भी जानकारी प्रसारित की जाएगी।
डिजिटल भुगतान पर ही मिलेगी सुविधा
नई व्यवस्था के तहत रेलवन ऐप के जरिए अनारक्षित टिकट लेते समय यदि यात्री यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या अन्य स्वीकृत डिजिटल भुगतान माध्यमों का उपयोग करते हैं, तो उन्हें टिकट मूल्य पर 3 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इससे यात्रियों की आर्थिक बचत होगी.
यात्रियों को जागरूक करने के प्रयास
रेलवे के अनुसार यह पहल कैशलेस लेन-देन को प्रोत्साहित करने के साथ ही डिजिटल इंडिया अभियान को भी मजबूत करेगी. पहले यह सुविधा केवल आर-वॉलेट के माध्यम से भुगतान करने पर ही उपलब्ध थी, लेकिन अब इसे सभी स्वीकृत डिजिटल भुगतान माध्यमों पर लागू किया गया है.