Travel Tips: मनसा देवी मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित इन सुंदर जगहों को करें एक्सप्लोर, मिलेगा आनंद

मनसा देवी मंदिर में दर्शन करने के लिए अगर आप आ रहे हैं तो आपको हम कुछ दूरी पर स्थित ऐसी जगहों के बारे में जानकारी देंगे।

Update: 2025-07-27 13:51 GMT

Mansa Devi Temple: उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित मनसा देवी मंदिर देश के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। सावन के महीने में यहां पर दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ नजर आती है। मनसा देवी मंदिर में दर्शन करने के लिए अगर आप आ रहे हैं तो आपको हम कुछ दूरी पर स्थित ऐसी जगहों के बारे में जानकारी देंगे जहां परिवार के साथ घूमने आने पर आपको सुकून और आनंद मिलेगा। यहां की प्राकृतिक नजारे भी आपको मंत्रमुग्ध कर सकते हैं।

मनसा देवी मंदिर के पास इन जगहों पर घूमें 

हरिद्वार में स्थित मनसा देवी मंदिर के पास 50 किलोमीटर दूरी पर यह खूबसूरत जगहें जहां पर आप घूमने का प्लान कर सकते हैं।

सीक्रेट वाटरफॉल

हरिद्वार से 23 किलोमीटर की दूरी पर ऋषिकेश में यह जगह स्थित है जिसे सीक्रेट वॉटरफॉल के नाम से जानते हैं।यह ऋषिकेश के तपोवन क्षेत्र में स्थित है। भीड़भाड़ भरे शहरों से अगर आप इस जगह पर घूमने आ रहे हैं तो आपके यहां पर शांत माहौल देखने के लिए मिलेगा।यहां तक पहुंचने के रास्ते में पहाड़ और वाटरफॉल देखने को मिलेंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए यहां पर पास में दुकानें और होटल भी मौजूद हैं।

लव पॉइंट

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर से चार से पांच किलोमीटर की दूरी पर यह लव पॉइंट नामक खूबसूरत जगह स्थित है।यहां पर चारों तरफ पहाड़, पेड़ और बीच में बहती नदी का दृश्य बहुत ही मनमोहक लगता है। इस लव पॉइंट पर आप अपने पार्टनर के साथ घूमने आ सकते हैं।

राजाजी राष्ट्रीय उद्यान

उत्तराखंड के हरिद्वार से लगभग 4 से 5 किमी की दूरी और मनसा देवी मंदिर से 10 किलोमीटर की दूरी पर यह उद्यान स्थित हैं। जो देहरादून, हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल जिलों में फैला हुआ है. आप इस जगह को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।यहां पर आपको बाघ, हाथी तेंदुए और हिरण देखने को मिलेंगे. इसके साथ ही यहां पर 300 से ज्यादा पक्षियों की प्रजातियां देखी जा सकती हैं। 

Tags:    

Similar News