Travel Tips: गर्मियों के मौसम में इन ऑफबीट जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान, जानिए इनकी खासियत
आज हम आपको कुछ ऑफबीट जगहों के बारे में बताएंगे जो बेहद खूबसूरत होने के साथ एंजॉय करने के लिए बेस्ट हैं।
Travel Tips: गर्मियों का मौसम चल रहा है इस मौसम में अक्सर वेकेशन का अलग ही मजा देखने के लिए मिलता है। हर कोई घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगहों में जाने का प्लान करते हैं। अगर आप मनाली या शिमला को छोड़कर किसी नई ठंडी और शांत जगहों में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऑफबीट जगहों के बारे में बताएंगे जो बेहद खूबसूरत होने के साथ एंजॉय करने के लिए बेस्ट हैं।
इन ऑफबीट जगहों पर घूमने का करें प्लान
आपको बताते चलें कि, यहां पर हम घूमने के लिए आप इन ऑफबीट जगहों पर आ सकते हैं।
बरोट
आपको बताते चलें कि, यह खास जगह आपके घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में स्थित हैं। इस जगह पर उहल नदी हरी घास के मैदानों और देवदार के जंगलों से होकर बहती है। घूमने के लिए आपको यहां कई जगहें मिलेगी तो वहीं पर नरगु वन्यजीव अभयारण्य,शानन हाइडलपरियोजना, लपस वाटरफॉल और कोटला किला काफी प्रसिद्ध जगहें है। बरोट में कई ट्रैकिंग ट्रेल्स हैं, जो चीड़ और देवदार के जंगलों से होकर गुजरते हैं। आप कैंपिंग और रिवर राफ्टिंग का आनंद ले सकते हैं। यहां पर आप घूमने के लिए दोस्तों के साथ जा सकते हैं।
जीभी
यहां पर गर्मी के मौसम में इस ऑफबीट जगह पर घूमने का प्लान कर सकते हैं। यह जगह जीभी तीर्थन घाटी से बसा एक छोटा सा गांव है। यहां पर आपको पारंपरिक लकड़ी के घर, चीड़ और देवदार के पेड़ों से भरे जंगल और गांव से होकर वाली जाने वाली एक नदी है। यहां पर जीभी झरना, चेहनी कोठी, सेरोलसर झील, जालोरी पास और रघुपुर किला जैसी खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां पर ट्रैकिंग का प्लान कर सकते हैं।
चितकुल
गर्मी के मौसम में आप घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश की इस खूबसूरत जगह को घूमने का प्लान कर सकते हैं। यह किन्नौर जिले में स्थित है। ऊंचे पहाड़ों, नदी घाटियों और छोटे गांवों से होकर गुजरती है। इस जगह पर घूमने आप सांगला वैली, बसपा नदी, ब्रेलेंगी गोम्पा, सांगला मीडोज और बोरासु दर्रा ट्रैक पर जा सकते हैं। प्रकृति के सुंदर दृश्य देखने के साथ ही कैंपिंग और ट्रेकिंग करने का मौका भी मिलेगा।