Travel Tips: बारिश के मौसम में तमिलनाडु के इस हिल स्टेशन को घूमने का करें प्लान, मिलेगा बेहद सुहावना एहसास
आप तमिलनाडु के कोटागिरी डेस्टिनेशन पर घूमने का प्लान कर सकते हैं। जुलाई के महीने में घूमने के लिए यह सबसे परफेक्ट डेस्टिनेशन है।
Travel Tips: बदलते मौसम के साथ गर्मी जहां पर विदाई लेने लगी है वहीं पर मानसून की दस्तक देश के हर हिस्से में होने लगी है। बारिश के मौसम में उमस से राहत पाने के साथ ही ठंडक का एहसास पाने के लिए आप तमिलनाडु के कोटागिरी डेस्टिनेशन पर घूमने का प्लान कर सकते हैं। जुलाई के महीने में घूमने के लिए यह सबसे परफेक्ट डेस्टिनेशन है।
कहां पर स्थित हैं कोटागिरी डेस्टिनेशन
अगर आप मानसून की पहली फुहारों के साथ पहाड़ों का आनंद लेना चाहते हैं, तो कोटागिरी एक शानदार ऑप्शन है । यह जगह दरअसल नीलगिरी हिल्स की तीसरी सबसे ऊंची चोटी पर बसा कोटागिरी हिल स्टेशन है। समुद्र तल से करीब 1800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां से आपको घाटियों का ऐसा नजारा देखने को मिलेगा जो शायद ही किसी और हिल स्टेशन पर मिले।
क्या है जगह की खासियत
आपको बताते चलें कि , कोटागिरी डेस्टिनेशन अगर आप घूमने आते हैं तो आपके यहां पर कई सारी चीज घूमने के लिए मिल जाएगी यानी आकर्षक लगेगी। यहां की वादियां और भी हरी-भरी और ताजगी भरी हो जाती हैं। चाय के बागान, ऊंचे देवदार के पेड़, बादलों से लिपटे पहाड़ और दूर-दूर तक फैले जंगल बारिश के मौसम में मनमोहक लगते हैं। प्रमुख आकर्षण में कैथरीन फॉल्स 250 फीट की ऊंचाई से गिरता है और आसपास का व्यू इतना अद्भुत होता है कि आपको कैमरा बार-बार निकालना पड़ेगा. वहीं एल्क फॉल्स शांत वातावरण के बीच स्थित है और ट्रेकिंग लवर्स के लिए बढ़िया जगह है।
कैसे पहुंचे इस जगह पर
अगर आप यहां ट्रेन से जाना चाहते हैं तो नजदीकी रेलवे स्टेशन मेट्टुपालयम है, जो कोटागिरी से करीब 33 किमी दूर है. यहां से टैक्सी या लोकल बस से कोटागिरी पहुंचा जा सकता है. वहीं, निकटतम एयरपोर्ट कोयंबटूर है, जो लगभग 70 किमी दूर है. बाए रोड जाने वालों के लिए तमिलनाडु और कर्नाटक से कोटागिरी के लिए अच्छी सड़क सुविधा है. ऊटी और कुन्नूर से सीधी बसें भी चलती है।