Travel Tips: मानसून में कर रहे हैं आप घूमने का प्लान, राजस्थान की इस जगह को एक्सप्लोर करना ना भूले
अगर आप बारिश के बूंद के साथ मौसम का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो राजस्थान की एक खास जगह पर घूमने का प्लान कर सकते हैं जहां पर आपको सुकूनता का अनुभव होगा।
Travel Tips: मानसून का सीजन चल रहा है इस मौसम में हर जगह हरियाली और खूबसूरती नजर आती है। प्राकृतिक सुंदरता के साथ हर किसी को रहना पसंद होता है। बारिश के मौसम में हर कोई ट्रैकिंग करना भी पसंद करते हैं वहीं पर कई सारी जगह ऐसी भी है इस मौसम में आपको घूमने पर मजा आएगा।
अगर आप बारिश के बूंद के साथ मौसम का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो राजस्थान की एक खास जगह पर घूमने का प्लान कर सकते हैं जहां पर आपको सुकूनता का अनुभव होगा।
राजस्थान का यह गांव है बहुत प्यारा
मानसून के मौसम में आप राजस्थान के उदयपुर स्थित केली गांव को एक्सप्लोर कर सकते हैं। दरअसल उदयपुर शहर से महज 18 किलोमीटर पर एक ऐसी जगह है जो हरियाली से भरी हुई है और मानसून में यहां पर आना आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा। नेचर लवर्स के लिए यह जगह किसी जन्नत से काम नहीं है।
जानिए क्या कहती है इस गांव की खूबसूरती
इस गांव की खासियत हर कुछ कहती है। अगर आपको गांव का सादगी भरा और पारंपरिक जीवन देखना है तो केली जाना आपके लिए बहुत अच्छा एक्सपीरियंस होगा। यहां पर आप कुछ एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं. यहां आपको हरियाली भरे पहाड़ों से लेकर झरना भी देखने को मिलेगा। भागदौड़ भरी जिंदगी से इस गांव में आकर आपको सुकूनता मिलेगी। यहां पर स्थानीय लोग बीजों का सरंक्षण खुद ही करने से लेकर जैविक खेती करते हैं।