Travel Tips: इन 5 ट्रेन रूट्स पर घूमने का प्लान, प्रकृति के खूबसूरत नज़ारे कर देंगे खुश

जिन रास्तों पर ट्रेन गुजरती हैं तो यहां के नजारे आपको काफी अच्छे लगेंगे जिन्हें देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा।

Update: 2025-06-22 14:13 GMT

Train Route: बदलते मौसम के साथ बारिश अब दस्तक देने लगी है। इस मौसम में हर कोई घूमने का प्लान करते ही है। अगर आप कुछ नया एक्सप्लोर करने का सोच रहे हैं तो आपको भारत के ही कुछ बेहतरीन ट्रेन रूट के बारे में आज हम जानकारी देंगे। जिन रास्तों पर ट्रेन गुजरती हैं तो यहां के नजारे आपको काफी अच्छे लगेंगे जिन्हें देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। 

ट्रेनें जंगलों से लेकर नदियों पर बने पुलों और ऊंचे पहाड़ी रास्तों से भी गुजरती हैं। चलिए जानते हैं इन ट्रेन रूट्स के बारे में...

विंडो सीट पर बैठकर उठाएं इन जगहों का मजा

अगर आप ट्रेन में विंडो सीट पर बैठना पसंद करते हैं तो आपको इन इन रूट्स पर और भी काफी मजा आएगा...

मुंबई से गोवा का सफर

पहले रूट्स की बात करें तो, मुंबई से गोवा सफर करने के दौरान आपको बहुत मजा आने वाला है। इन दो स्टेशनों की बीच का रास्ता बेहद ही मनमोहक लगता है।यह ट्रेन यात्रा कोंकण के खूबसूरत हैरान कर देने वाले नजारों के लिए जानी जाती है. अगर आप प्रकृति प्रेमी है तो नदियों से झरने काफी लुभाएंगे।

जैसलमेर से जोधपुर

देश के पारंपरिक राज्यों में से एक राजस्थान की खूबसूरती के हर कोई दीवाने हैं। यहां पर भी जैसलमेर से जोधपुर की यात्रा के दौरान आप रेगिस्तान का नजारा देख सकते हैं। इन रूट पर राजस्थान की पारंपरिक शैली में डेकोरेट किया गया है।




 

तमिलनाडु से रामेश्वरम

चलिए अब हम दक्षिण भारत की बात कर लेते हैं तमिलनाडु से रामेश्वरम की यात्रा करने के दौरान आपको ट्रेन से ही कई नज़ारे अच्छे लगेंगे। दरअसल यह रूट समुद्री तल पर बना हुआ है। 2.8 किलोमीटर लंबे इस ब्रिज का सफर आपको आधुनिक भारत की टेक्नोलॉजी से परिचय कराएगा।

कालका से शिमला तक

खूबसूरती के मामले में हिमाचल प्रदेश भी सबसे खास है। आपको कालका से शिमला की यात्रा करनी चाहिए। यहां पर आपको ट्रेन नहीं टॉय ट्रेन मिलेगी जिसमें यात्रा करने का एक अलग ही मजा होगा। ये ट्रेन कई सुरंग और पुलों से होकर गुजरती है और शानदार नजारे देखने को मिलते हैं।

मेट्टुपालयम से ऊटी का सफर

इसके अलावा पांचवे नंबर के रूट की बात करें तो, मेट्टुपालयम से ऊटी का सफर आप तय कर सकते है। नीलगिरी माउंटेन रेलवे लाइन से गुजरने वाली नीलगिरी टॉय ट्रेन खूबसूरत रास्तों से गुजरती है।

आप इन रूट्स में से किसी में भी यात्रा कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News