Travel Tips: मदर्स डे पर मां के लिए कुछ करना चाहते हैं खास, तो इन जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान
अगर आपने अब तक अपनी मां के लिए कुछ प्लान नहीं किया है तो आज हम आपको कुछ खास जगह के बारे में बताएंगे जहां पर आप मां को घूमने के लिए लेकर जा सकते हैं।
Mother's Day 2025: मां के बिना यह संसार अधूरा ही लगता है और उनकी अहमियत उनसे दूर जाने के बाद ही होती है। मां जिस तरह से हमारा छोटे से लेकर बड़े होने तक रखती है उसे तरह ही हमें भी अपनी मां का ख्याल जिंदगी भर तक रखना चाहिए।
मई के महीने में मदर्स डे मनाया जाता है जो मां के लिए सबसे खास दिन में से एक होता है। अगर आपने अब तक अपनी मां के लिए कुछ प्लान नहीं किया है तो आज हम आपको कुछ खास जगह के बारे में बताएंगे जहां पर आप मां को घूमने के लिए लेकर जा सकते हैं।
इन जगहों पर मां के साथ घूमने का बनाएं प्लान
वैसे तो भारत में कई जगह है जहां पर खूबसूरती और सुकूनता नजर आती है लेकिन यहां इन जगहों पर आपको और मां को काफी अच्छा लगेगा...
नैनीताल
भारत की खूबसूरत जगहों में इसका नाम सबसे पहले सामने आता है। मदर्स डे के मौके पर नैनीताल जाने के लिए आप लर्न कर सकते हैं। यहां आपको घूमने के लिए स्नो व्यू पॉइंट से यहां का दृश्य बहुत ही सुंदर लगता है. वहीं नैनी पीक यहां की सबसे ऊंची चोटी है यहां से आसपास का नजारा बहुत ही अद्भुत लगता है। इसके अलावा यहां मंदिरों में नैना देवी मंदिर और हनुमानगढ़ी के दर्शन के लिए जा सकते हैं. साथ ही यहां पास में पंगोट और शानगढ़ बहुत सुंदर गांव हैं जहां शांति मिलती हैं।
उदयपुर
मदर्स डे के मौके पर आप मां को घूमने के लिए राजस्थान के उदयपुर जा सकते हैं। उदयपुर सबसे खूबसूरत झीलों के लिए मशहूर है दिस इस सफेद शहर के नाम से भी जाना जाता है। यहां घूमने के लिए आप पिछोला झील, सिटी पैलेस, सज्जनगढ़ पैलेस, दूध तलाई म्यूजिकल गार्डन, फतह सागर झील, जयसमंद झील, सहेलियों की बाड़ी, गुलाब बाग व जू, जग मंदिर पैलेस, बड़ा महल, महाराणा प्रताप स्मारक, भारतीय लोक कला म्यूजियम जैसी जगहों में घूम सकते हैं।
ऊटी
अगर आप मदर्स डे पर कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ऊटी जैसी जगह आपके लिए बेस्ट होगी। यह साउथ की जगह तमिलनाडु राज्य के नीलगिरि जिले में स्थित यह नगर बहुत ही खूबसूरत है. दूर-दूर से पर्यटक यहां पहुंचते हैं।गर्मी में मार्च से जून यहां घूमने का सबसे सही समय है. यहां आप ऊटी झील, ऊटी बॉटनिकल गार्डन, ऊटी टॉय ट्रेन और ऊटी रोज गार्डन जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं. इसके अलावा डोड्डाबेट्टा पिक, पाइकारा झरना, पाइकारा झील, एवलांच झील औरएमराल्ड झील भी देखने के लिए मिलेगी।