Travel Tips: महाराष्ट्र के इन ऐतिहासिक किलों को घूमने का बनाएं प्लान, नेचर के साथ मिलती हैं खूबसूरती

महाराष्ट्र में ऐसे की ऐतिहासिक किलें हैं जहां से जाने के लिए ट्रैकिंग करनी होती है और वहां से प्रकृति का दृश्य मनमोहक लगता है।

Update: 2025-07-07 14:48 GMT

Best Forts in Maharashtra: मानसून का मौसम चल रहा है इस मौसम में प्रकृति बेहद खूबसूरत नजर आती है। इस मौसम में हर कोई हिल स्टेशन घूमने का प्लान बनाते है। महाराष्ट्र राज्य में भी केरल की तरह ही कई ऐतिहासिक किले और खूबसूरती नजर आती है। महाराष्ट्र में ऐसे की ऐतिहासिक किलें हैं जहां से जाने के लिए ट्रैकिंग करनी होती है और वहां से प्रकृति का दृश्य मनमोहक लगता है।

अगर आप महाराष्ट्र जाने का प्लान कर रहे हैं तो यहां पर खूबसूरत किलों की छटां देख सकते है। आपको ये जगहें मन मोह लेगी।

इन किलों को घूमने का बनाएं प्लान 

लोहागढ़ किला - आप घूमने के लिए राज्य पुणे जिले में स्थित इस किले को घूम सकते है। यह मराठा साम्राज्य के समय इस किले की स्थापना की गई थी। मानसून के मौसम में यहां झरने, बादल और पहाड़ी देखने के लिए मिलेगी। पर्यटक इस जगह को घूमने के लिए जून से फरवरी तक आ सकते है।

प्रतापगढ़ किला-

महाराष्ट्र में सतारा जिले में यह खूबसूरत किला स्थित है। इसे पर्यटन के मामले में आकर्षण माना जाता है। दरअसल यह किला महाबलेश्वर से 25 से 30 किमी की दूरी पर है. यहां जाने का सही समय अक्टूबर से मार्च तक का माना जाता है। पर्यटक घूमने के लिए आ रहे हैं तो, देवी भवानी मंदिर के दर्शन कर सकते है।

शिवनेरी किला-

महाराष्ट्र के सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्मस्थान शिवनेरी कहलाता है। यहां पर यह खास किला पुणे जिले में जुन्नार के पास स्थित है, जो पहाड़ी की चोटी पर बना हुआ है और चारों तरफ से खड़ी चट्टानों से घिरा है। यहां पर हरियाली देखने के लिए मिलेगी और यहां पहुंचने के लिए ट्रैकिंग करने होती है।

तुंग फोर्ट-

महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित इस किले को घूमने का प्लान कर सकते है। इस किले को कठिंगढ़ के नाम से जाना जाता है। यह किला घूमने जा रहे है तो, लोनावाला से यह किला 25 से 30 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां भी ट्रैकिंग कर के पहुंचा जा सकता है।इस फोर्ट से तिकोना किला, विसापुर किला और पवना झील का मनमोहक दृश्य दिखाई देता है वहीं पर यह पवना झील के सामने एक पहाड़ी पर बना है।

तिकोना किले-

महाराष्ट्र के प्रसिद्ध किले को घूमने का प्लान कर सकते हैं। इसे विटंदगढ़ के नाम से भी जाना जाता है। बताया जाता हैं कि यह महाराष्ट्र के मावल क्षेत्र में स्थित एक त्रिकोणीय पर स्थित है। इसके त्रिकोणीय आकार के कारण इसका नाम तिकोना पड़ा है ।किले के चारों तरफ हरियाली नजर आती है। इस जगह पर ट्रैकिंग द्वारा पहुंचा जा सकता है। इस किले में सातवाहन गुफाएं, एक झील और त्र्यंबकेश्वर महादेव मंदिर भी है।

मुरुद-जंजीरा किला-

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में आप घूमने का प्लान कर सकते हैं। यहां पर यह किला मुरुड के पास समुद्र में एक द्वीप पर स्थित है। किले और इसके आसपास का दृश्य बहुत ही खूबसूरत नजर आता है. यह भारत के मजबूत तटीय किलों में भी शामिल है. किला चारों तरफ से पानी से घिरा हुआ है. इसलिए यहां तक पहुंचने के लिए मुरुड से नाव लेनी पड़ती है।

Tags:    

Similar News