Travel Trip: बनारस के आसपास इन खूबसूरत वॉटरफॉल्स में घूमने का बनाएं प्लान, नेचर के साथ मिलेगा सुकून

गर्मी में आप घूमने का प्लान कर रहे है तो बनारस से खूबसूरत जगह कोई नहीं है। धार्मिक नगरी के अलावा यह जगह प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी जानी जाती है।

Update: 2025-05-27 15:07 GMT

Beautiful Waterfalls: गर्मी का मौसम चल रहा है इस मौसम में तापमान का लेवल बढ़ा हुआ है। गर्मी में आप घूमने का प्लान कर रहे है तो बनारस से खूबसूरत जगह कोई नहीं है। धार्मिक नगरी के अलावा यह जगह प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी जानी जाती है। यहां पर बनारस के मंदिरों और घाटों में घूमने जा रहे है तो सुंदरता से सजे खूबसूरत वॉटर फॉल्स में घूमने का प्लान कर सकते है। चलिए जानते हैं यहां पर वॉटर फॉल्स की खूबसूरती के बारे में...

इन वॉटर फॉल्स में घूमने का बनाएं प्लान

आप यहां पर बनारस के आसपास खूबसूरत झरनों की खूबसूरती देखने के बाद बार-बार यहां आना चाहेंगे...

तारकेश्वर महादेव वाटरफॉल, चंदौली

आप यहां पर बनारस के पास ही चंदौली में घूमने का प्लान कर सकते है। यह बनारस से करीबन 50 किलोमीटर की जगह है जहां पर घूमने के बाद आपको सुकून मिलेगा। यह स्थान खासतौर पर मानसून में बेहद हरा-भरा और खूबसूरत हो जाता है। इसके अलावा आप यहां पर ट्रेकिंग और फोटोग्राफी करने का भी लुत्फ उठा सकते है।

विंढम फॉल्स, मिर्जापुर

बनारस के पास वैसे तो कई झरने हैं जो अपने आप में बेहद खास है लेकिन यहां पर बनारस से करीबन 70 किलोमीटर दूर मिर्जापुर जिले में स्थित विंढम फॉल्स आपके लिए बेहतरीन वॉटर फॉल में से एक है। घने जंगलों और पहाड़ियों से घिरा ये झरना मॉनसून के मौसम में और भी खूबसूरत हो जाता है। यहां पर झरने के पास आपको एक छोटा सा पार्क भी मिलेगा जहां पर आप सुकून पा सकते है।

देवधार वॉटरफॉल

आप यहां पर बनारस के पास ही 100 किलोमीटर की दूरी में स्थित देवधर वॉटर फॉल में घूमने का प्लान कर सकते है। दरअसल यह सोनभद्र जिले में आता है जिसे सोने की खान कहा जाता है। यहां पर इस झरने की बात करें तो,यहां की ऊँचाई से गिरता पानी,आसपास की हरियाली और शांति,मन को बहुत सुकून देती है। यह जगह अभी तक बहुत ज्यादा भीड़ से बची हुई है।

राजदारी और देवदारी वॉटरफॉल्स

बनारस के पास चंदौली में ही दो झरने और भी है जहां पर आप घूमने का प्लान कर सकते है। राजदारी और देवदारी वॉटरफॉल्स, दरअसल चंद्रप्रभा वाइल्डलाइफ सेंचुरी के भीतर आते हैं। आप झरनों के साथ-साथ जंगल सफारी और पक्षी दर्शन (बर्ड वॉचिंग) का भी आनंद ले सकते हैं। राजदारी थोड़ा बड़ा और दर्शनीय है,जबकि देवदारी शांति पसंद लोगों के लिए एक छुपा खजाना है।

इन बातों का भी रखें ख्याल

आप यहां पर कहीं भी किसी भी जगह पर घूमने का प्लान करते हैं तो कई बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। बारिश के मौसम में सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं, इसलिए सावधानी जरूरी है. साथ ही, अपने साथ पानी, हल्का खाना और जरूरी दवाइयां रखना अच्छा रहेगा। इसके अलावा बनारस घूमने आए हैं या आसपास रहते हैं और एक दिन की छोटी ट्रिप पर जाना चाहते हैं, तो ये वॉटरफॉल्स आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकते हैं। आप यहां पर दोस्तों या परिवार के साथ घूमने के लिए जा सकते है। आपको यहां पर आने के बाद काफी अच्छा लगेगा।

Tags:    

Similar News