कोरोना की वजह से शादियां दो वर्ष विलंब से होंगी

Update: 2020-04-25 06:44 GMT

ग्वालियर। कोरोना महामारी से जहां पूरे विश्व का पहिया थम गया है और हर छोटे व बड़े कारोबार प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में कोरोना महामारी का असर शादी-विवाह पर भी पड़ रहा है। कोरोना के कारण विवाह की तारीख एक से दो वर्ष तक आगे बढ़ चुकी हैं। जिनकी शादियां मार्च से जून में होनी थी उनकी शादियां नवम्बर व दिसम्बर तक बढ़ गई हैं। ज्योतिषाचार्य डॉ. एच.सी. जैन ने बताया कि 25 नवम्बर को देव उठनी ग्यारस है और 30 नवम्बर को केवल दो विवाह मुहुर्त हैं। वहीं दिसम्बर में भी 7 और 9 तारीख के मुहुर्त हैं।

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आगे 14 दिसंबर से जनवरी तक धनु मलमास रहेगा। 17 जनवरी 2021 से 14 फरवरी तक गुरू अस्त रहेंगे और 13 फरवरी से 18 अप्रैल तक शुक्र तारा अस्त रहेगा। उसके बाद मीन मलमास के कारण 25 अप्रैल 2021 में पहला विवाह मुहूर्त बनेगा। इस प्रकार हम देखें तो एक वर्ष के लिए विवाह मुहूर्त आगे निकल गए हैं। इसके बाद कुछ कन्याओं के जो अभी विवाह मुहूर्त बने थे, वह गुरु बदलने के असमंजस में हो गए हैं। हो सकता है ऐसे लोगों को दो वर्ष तक विवाह का इंतजार करना पड़े। सहालगों से जुड़े हलवाई, टेंट,बेंड ,पंडित, सराफा, साड़ी व्यापार भी पूरी तरह से प्रभावित रहेगा।

Tags:    

Similar News