‘प्रदेश को दशकों तक गर्त में रखा’,सिंधिया ने कांग्रेस को दिखाया आईना
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के सड़कों को लेकर कर रहे प्रदर्शन पर तीखा वार किया है। बदहाली पर आईना दिखाया है।
ग्वालियरः केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर दौरे पर पहुंचे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के सड़कों को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन पर आईना दिखाते हुए तीखा प्रहार किया है।
सिंधिया ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को दशकों तक जिस बदहाली के गड्ढे में रखा, उसे भरने का काम वह जीवन पर नहीं कर पाएंगे।
अटल बिहारी वाजपेयी को किया नमन
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को 101वीं जयंती के पूर्व याद करते हुए नमन किया। इसके साथ ही उन्होंने उनको कुशल राजनीतित्रज्ञ के अलावा एक राष्ट्रव्यापी विचारधारा वाला व्यक्तित्व बताया।
एक सवाल पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया
केंद्रीय मंत्री से जब शहर की सड़कों की बदहाली पर कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंन पार्टी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो इतने सालों तक उन्होंने मध्य प्रदेश को गड्ढे में डाल दिया। उसको भरने का काम जीवन भर भी कांग्रेस करेगी, तो पूर्ण नहीं कर पाएगी, मध्य प्रदेश का हाल 20-25 साल पहले था और आज का मध्य प्रदेश, उसमें जमीन आसमान का फर्क आ चुका है।
सारे आंकड़े आपके सामने
इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मैं ग्वालियर एयरपोर्ट पर खड़े हैं। अगर पीएम का आशीर्वाद नहीं होता तो यह संभव नहीं हो पाता। उन्होंने आगे कहा कि सड़कों का भी इंतजाम हो रहा है। मीडिया से सिंधिया ने कहा कि आपने देख लिया है कि पहली बार किसी जनसेवक ने पारदर्शिता के साथ काम किया है। लाल-पीला और हरा सारे आंकड़े आपके सामने रखे हैं।
अभ्युदय समिट होगा आयोजित
बता दें कि ग्वालियर में 25 दिसंबर सुशासन दिवस के दिन अभ्युदय समिट आयोजित होने जा रहा है। इसको लेकर सिंधिया ने कहा कल का दिन ही देख लो। 2000 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य के निवेश की घोषणाएं ही नहीं की जाएंगी, बल्कि साकार रूप से पूरे प्रदेश के लिए की जाएगी। यह नया मध्य प्रदेश है जो किसानों,नौजवानों और हर एक व्यक्ति के लिए विकास और प्रगति लाने वाला प्रदेश है।