SwadeshSwadesh

बारिश से तरबतर हुआ शहर, कैचमेंट में पानी आने से तिघरा का स्तर बढ़ा

Update: 2020-08-19 16:29 GMT

ग्वालियर।  सावन बीतने के बाद आज सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश से जहां लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत ली। वहीं तिघरा कैंचमेंट एरिया में भरपूर पानी बरसने से जलस्तर बढ़ गया है। वर्तमान में स्तर अब 736 .50 पहुंच गया है। जो आने वाली बारिश से और भी बढ़ेगा।

तिघरा बांध में लगातार पानी आने का क्रम के चलते जल संसाधन विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है। साथ ही बांध का जल स्तर हर एक घंटे में देखा जा रहा है। बुधवार को घाटीगांव व मोहना क्षेत्र के अलावा तिघरा कैचमेंट क्षेत्र में बारिश के चलते बीते 15 अगस्त के बाद से तिघरा बांध का जल स्तर धीरे-धीरे बढ़कर 736.50 फुट को पार कर गया है। हालांकि अभी भी तिघरा के भरने वाले अधिकतम लेवल 738 फुट से बांध 1.4 फुट खाली रह गया है। उधर कैचमेंट एरिया से लगातार पानी आ रहा है, जिसके चलते देर रात तक जलस्तर बढऩे की संभावना है। जल संसाधन विभाग की मानें तो मानसूनी बारिश के चलते तिघरा क्षेत्र में लगातार पानी आ रहा है। ऐसी स्थिति रहने पर अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में ही बांध अपने अधिकतम भराव स्तर 738 फुट या 4060 एमसीएफटी को पार कर लेगा। जिसके बाद डेम में आने वाले अतिरिक्त पानी को गेट खोल निकालना पड़ेगा। 

Tags:    

Similar News