मेले में टेंडर प्रक्रिया शुरु, कार्यालय के चक्कर लगाते रहे ठेकेदार

Update: 2022-12-04 09:09 GMT

ग्वालियर,न.सं.। 25 दिसम्बर से आयोजित होने वाले ग्वालियर व्यापार मेला के लिए तैयारियों के क्रम में शनिवार से टैंडर प्रक्रिया आरंभ हुई। मेला प्राधिकरण द्वारा कुल 19 टैंडर खोले जाने थे। शनिवार देररात खबर लिखे जाने तक टैंडर प्रक्रिया जारी थी, जिसमें से कुछ टैंडर खोले गए और कुछ टैंडर रविवार को खोले जाएंगे। गौरतलब है कि टैंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही मेला की तैयारियां जोर पकड़ती हैं।

25 दिसम्बर से मेला आयोजित किया जाना है। इस लिहाज से मेला तैयारियों को लेकर अब 20 दिन का समय ही शेष बचा है। टैंडर प्रक्रिया पूरी नहीं होने से मेला तैयार होने की स्पीड धीमी हैं। सफाई से लेकर बिजली, सीसीटीव्ही कैमरे आदि सहित सभी व्यवस्थाओं को लेकर टैंडर प्रक्रिया शुरू हुई है, जिसके पूरी होने के बाद मेला की तैयारियां जोर पक डेंगी। शनिवार को सुबह से शुरू हुई टैंडर प्रक्रिया को लेकर मेला में सुबह से गहमागहमी रही। टैंडर खुलने के इंतजार में ठेकेदार प्राधिकरण दफ्तर के बाहर चक्कर लगाते रहे। देररात तक पूरे टैंडर नहीं खुलने की वजह से मेला प्राधिकरण दफ्तर के बाहर लोगों को जमघट लगा रहा। इस संबध में मेला सचिव से बात करने की कोशिश की गई,लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।

Tags:    

Similar News