SwadeshSwadesh

संपूर्ण लॉकडाउन से बाजारों में सन्नाटा, आज भी रहेगा बंद

कोरोना से निपटने प्रशासन उठा रहा सख्त कदम

Update: 2020-07-07 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। कोरोना संक्रमण के कारण सोमवार को संपूर्ण बाजारों में लॉकडाउन रहा और सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि कुछ जगहों पर लोगों की भीड़ रही। सोमवार को शहरवासी सुबह 06 बजे अपने-अपने घरों से केवल जरूरी सामान ही खरीदने के लिए निकले। इसके बाद फिर अपने घरों में बंद हो गए। दूध, सब्जी और बे्रड-बिस्किट की दुकानों पर अच्छी-खासी भीड़ नजर आ रही थी। वहीं मंगलवार को भी शहर बंद रहेगा। इस दौरान सुबह 6 से 10 बजे तक दूध, ब्रेड, अंडे का विक्रय, मेडीकल आदि की दुकानें ही खुलेंगी। लॉकडाउन के कारण जहां संपूर्ण बाजार बंद रहा, वहीं सुबह के समय नया बाजार के कुछ किराना कारोबारियों ने अपनी दुकानों को आधे-आधे शटर खोलकर सामान की बिक्री की।

आज भी महंगी मिलेगी सब्जी

लॉकडाउन के कारण पिछले तीन दिन से हुजरात, छत्री और लक्ष्मीगंज की सब्जी मंडी बंद है। यह मंडिया आज भी बंद रहेंगी। अत: शहरवासियों को आज भी महंगी सब्जी खरीदनी पड़ सकती है। वर्तमान में शहर में जो सब्जी आ रही है वह मोतीझील, अजयपुर और गिरवाई क्षेत्र से आ रही है।

Tags:    

Similar News