SwadeshSwadesh

31 जुलाई तक नहीं खुलेंगे स्कूल, कॉलेज

Update: 2020-06-29 14:57 GMT

ग्वालियर। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूल, कॉलेजों को 31 जुलाई तक बंद रखने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस संबंध में पहले ही कह चुकें है की बच्चों की सेहत से हम जोखिम नहीं ले सकते। प्रदेश में स्कूलों को खोलने के लिए 31 जुलाई के बाद विचार किया जायेगा। इस संबंध में अब स्कूल शिक्षा विभाग ने आधिकारिक आदेश जारी कर दिए है।  

बता दें की प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार के बाद से अभिभावकों द्वारा स्कूलों को बंद रखने की लगातार मांग उठ रहीं थी।बता दें की राज्य में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये 23 मार्च को घोषित हुए लॉकडाउन के बाद से ही सभी स्कूल, कॉलेज बंद है। बताया जा रहा है की सरकार स्कूल, कॉलेजों को खोलनें एवं शिक्षा व्यवस्था को बहाल करने के लिएजल्द ही नई गाइडलाइंस जारी कर सकती है।  जिसके तहत 31 जुलाई के बाद शिक्षा व्यवस्था बहाल हो सकती है। 




 


Tags:    

Similar News