ग्वालियर, न.सं.। बीमारी का उपचार कराने गए उपनिरीक्षक के सूने घर में सेंधमारी करने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। पकड़े गए चोर अंतर्राज्यीय हैं और उनके पास से चोरी का माल बरामद कर लिया गया है।
जनकंगज थाना प्रभारी आलोक परिहार ने बताया कि डेढ़ माह पहले जनकंगज सिविल चिकित्सालय के पास रहने वाले उपरिनरीक्षक अमरसिंह के घर चोरों ने उस समय चोरी कर ली थी। जब वह उपचार कराने के लिए दिल्ली गए थे। परिवार वापस लौटकर आने पर चोरी का पता चला था। पुलिस घटना के बाद से ही चोरों की सरगर्मी से तलाश करते हुए घर के पास लगे सीसीटीवी चेक कर पहचान के प्रयास कर रही थी। पुलिस को काफी प्रयास के बाद एक स्थान से चोरों के फुटेज साफ मिल गए। चोरों के फुटेज हाथ आने के बाद पुलिस उनको तलाश करते हुए घर पहुंच गई।
पुलिस ने हजीरा सुभाषनगर निवासी सोनू राठौर और आनंद शर्मा निवासी चार शहर का नाका को दबोच कर जब चोरी के संबंध में पूछताछ की तो वह पहले ना नुकुर करते रहे। बाद में दोनों चोरों ने अमरसिंह के घर चोरी करना स्वीकार कर लिया। सोनू व आनंद के कब्जे से पुलिस ने चोरी का माल बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि सोनू व आनंद अंतर्राज्यीय चोर हैं और उन्होंने गुजरात और जयपुर में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस शहर में अन्य घटनाओं के संबंध में चोरों से पूछताछ कर रही है।