SwadeshSwadesh

वर्चुअल काव्य पाठ का आयोजन

Update: 2020-07-20 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। कोरोना के इस संकट काल में जहां चारों तरफ नकारात्मकता फैली हुई है। ऐसी स्तिथि में समाज को इस काल के कुछ सकारात्मक पहलुओं से परिचित कराने के उद्देश्य से सती इंस्पिरेशन बुटीक, की ओर से वर्चुअल काव्य पाठ का आयोजन रविवार को किया गया। जिसका विषय था सबक या सीख। कविता पाठ के द्वारा उन्होंने बतलाया कि आज के इस संकट काल से हमने बहुत कुछ सीखा और पाया भी है। वही इस बात को भी समझाया गया कि आज जिस परिस्थितियों में हम फसें हैं वो हमारे ही कर्मों का फल हैं और अब हमें ही इसे सुधारना होगा। इस काव्य पाठ में श्रीमती दीप्ति शर्मा, शोभना श्रीवास्तव, विशाखा तलेगांवकर और सुश्री श्रुति चौकसे ने अपने मन के विचार रखे। संचालन श्रीमती रानू नाहर द्वारा किया गया।

Tags:    

Similar News