SwadeshSwadesh

कोरोना ने सिखाए सारे काम, घर में रह कर जीती जंग

Update: 2020-07-24 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। कोरोना प्रदेश भर में अपने कहर का डंका पिटवा चुका है। वहीं कोरोना से जंग जीत कर कई मरीज अपने घर भी जा रहे हैं। लेकिन कुछ मरीज ऐसे भी हैं, जिन्होंने घर में ही रहकर नियमित व्यायाम कर कोरोना को हराया है।

सीपी कॉलोनी निवासी कांग्रेस के 64 वषीर्य पूर्व विधायक रामवरन गुर्जर को 15 दिन पूर्व कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई थी। इसी तरह उनकी पत्नी को 11 दिन पूर्व संक्रमण हुआ था। दोनों की ही कोरोना के ज्यादा लक्षण न होने के चलते घर में ही आईसोलेट किया गया। पूर्व विधायक श्री गुर्जर ने बताया कि उन्होंने एक कमरे में खुद को घरवालों से पूरी तरह अलग कर लिया था। खाने के बर्तन से लेकर कपड़े भी उन्हें खुद ही धोने पड़ते थे। साथ ही कमरे की सफाई भी खुद ही करते थे। श्री गुर्जर बताते हैं कि कोरोना ने उन्हें अपने काम स्वयं ही सिखा दिए हैं। उनके बर्तन अलग थे, उनकी बहू दरबाजे के बाहर उनके बर्तन में खाना रख कर चली जाती थी। उन्होंने यह भी बताया कि वह सुबह रोज योग करने के साथ ही खुद ही काढ़ा बनाकर पीते थे और अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैंं। इसी तरह उनकी 62 वर्षीय पत्नी प्रेमा देवी ने भी घर में ही अलग रहकर कोरोना को हराया है। पूर्व विधायक बताते हैं कि भले ही वह पूरी तरह ठीक हो गए हैं लेकिन अभी भी घर के बाहर नहीं जा रहे। 

Tags:    

Similar News