SwadeshSwadesh

ग्वालियर : शहर में ऑड -इवन फार्मूला होगा लागू, कैसे खुलेगा बाजार ... जानें

Update: 2020-05-07 11:04 GMT

ग्वालियर।  शहर में दो दिन लगातार कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। देश में लागू लॉकडाउन के तीसरे चरण में दी गई छूट में बदलाव करने का निर्णय लिया है। शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद अब शिंदे की छावनी स्थित मरम्मत की दुकानें एवं दाल बाजार की किराना दुकानें ऑड-ईवन तारीखों में खोली जाएंगीं।हालांकि दाल बाजार के अलावा अन्य स्थानों पर दुकानें प्रतिदिन खुल सकेंगी। इसके साथ ही अन्य व्यापार करने वाले व्यापारियों को भी अलग-अलग समय पर काम करने की अनुमति दी गई है। जबकि ऑटो मोबाइल सैक्टर, होम एप्लायंसेस, चश्मा मरम्मत,ऑटो पाट्सज़् की दुकानों को मिलने वाली छूट जारी रहेगी।  

सब्जी एवं फल - 

सुबह 7 बजे से लेकर 3 बजे तक शहर में निर्धारित स्थानों से फुटकर सब्जी विक्रेताओं को विक्रय कर सकेंगे।

सब्जी शाम 4 बजे से लेकर 7 बजे तक किसान व्यापारियों को ट्रिपल आईटीएम के सामने, बेला की बावड़ी, गुप्तेश्वर, हुरावली तिराहा,पुरानी रेत मंडी,विक्की फैक्ट्री और गिरवाई थाने सामने आकर सब्जी बेच सकेंगे।  

रात 12 से सुबह 4 बजे तक फुटकर विक्रेताओं के लिए फल मंडी खुलेगी।

किराना- 

शहर में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक दालबाजार स्थित थोक दुकानें 7,9,11,13,15,17 मई को खुलेंगीं। 

दाल बाजार के बाहर शहर के अन्य क्षेत्रो में स्थित सभी किराना दुकानें रोजाना खुलेंगी।  

दूध- 

सुबह 7 से 10 बजे तक दूध,अंडा,ब्रेड की दुकानें खुलेंगी।  

मांस- 

मांस और मछली की दुकानें रोजाना सुबह 7 से 10 बजे तक खुलेंगी।  

गेंडेवाली सडक़ और मुरार स्थित बकरा मंडीयां सप्ताह में तीन दिन मंगलवार,गुरुवार और शनिवार को खुलेंगी।  

उद्योग- 

खाद्य से संबंधित उद्योग जैसे आटा चक्की, तेल, चावल, दाल मिल अगले आदेश तक खुलेंगी।  

प्रिंटिंग प्रेस सहित जिन उद्योगों को 3 मई तक खोलने के आदेश दिए गए थे।  उनकी अवधि को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है।  

ट्रांसपोर्ट -

प्रशासन पुरानी पुलिस चौकी को पुनः चालू करा ड्राइवरों के मेडीकल परीक्षण की व्यवस्था करेगा।  

ट्रांसपोर्ट नगर  सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेगा। 

ट्रांसपोर्ट नगर में जाने के लिए व्यापारियों को विजिटर पास होंगे जारी। 

ट्रांसपोर्ट व्यापारियों को अपने स्टाफ, ड्राइवर, लेबर आदि सभी कर्मचारियों को आई कार्ड देने होंगे एवं सेनिटाइजर की व्यवस्था करनी होगी।  

यहाँ सभी चाय, गुटखा, एवं सेलून बंद रहेंगे।  

विवाह -

विवाह समारोह में 20 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे एवं आयोजन घर में ही होगा।  

विवाह आयोजन की सूचना एसडीएम को देनी होगी साथ ही शहर से बाहर जाने की अनुमति लेनी होगी।  

अन्य -

स्टेशनरी और किताबों सहित इन्वर्टर-बैटरी की दुकानें खुलेंगीं। 

कॉलोनी और मोहल्लो में एकल दुकानें खुलेंगी।  

चश्मा विक्रय-रिपेयर की दुकानें खुलेंगीं।

वाहनों के सर्विस सेंटर सहित ऑटोमोबाइल शोरूम खुलेंगे।  

शिंदे की छावनी पर स्थित पेट्रोल पंप की तरफ की वाहन रिपेयरिंग की दुकाने 8,10,12,14,16 को खुलेंगी एवं सामने गणेश मंदिर की साइड की दुकानें 7,9,11,13,15,17 मई को खुलेंगी।  


Tags:    

Similar News