ग्वालियर की मेघा सोनी को झाँसी में मिला "मैं भी मणिकर्णिका" सम्मान

Update: 2022-11-20 08:03 GMT

झांसी/वेब डेस्क। महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती के उपलक्ष में डॉक्टर मनु जी स्मृति समिति ट्रस्ट द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम के निर्णायक निधि नामदेव द्वारा शिवानी को प्रथम खुशबू को द्वितीय तथा डोली को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया एवं रंगोली प्रतियोगिता में पल्लवी को प्रथम शिवानी को द्वितीय एवं स्वीटी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ मनुजी स्मृति समिति ट्रस्ट के नेहा श्रीवास्तव द्वारा की गई इसके बाद डॉ मनु जी स्मृति समिति ट्रस्ट द्वारा मैं भी मणिकर्णिका सम्मान का आयोजन महारानी लक्ष्मी बाई पार्क में बेबी इमरान खान के मुख्य अतिथि एवं संस्था के सचिव डॉ पुनीत श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा 51 युवतियों को "मैं भी मणिकर्णिका" सम्मान से सम्मानित किया गया जिसमे मेघा सोनी को भी सम्मानित किया गया।

मेघा सोनी ने अपने दम पर कड़ी मेहनत और लगन से झांसी और ग्वालियर का नाम रोशन किया है और यह प्रदेश के कई शहरों में जाकर अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन करती हैं। इस दौरान इन्हें महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस पर "मैं भी मणिकर्णिका" सम्मान से सम्मानित किया गया। मेघा सोनी कत्थक नृत्यांगना के साथ-साथ एक समाजसेवी भी हैं जो कई क्षेत्रों में अपनी रुचि लेती हैं और कई मंचों से सम्मानित होकर अपने शहर का नाम रोशन करती हैं इसके साथ ही यह राम महोत्सव ओरछा में अपनी कला का प्रदर्शन कर सम्मानित हो चुकी है तथा इनको झाँसी मैं टीवी अभिनेत्री टीना दत्ता द्वारा भी सम्मानित किया गया है। 

Tags:    

Similar News