SwadeshSwadesh

28 साल बाद ग्वालियर चिड़ियाघर में गूंजी किलकारी, मादा शेर ने दिया 3 शावकों को जन्म

Update: 2020-08-13 16:49 GMT

ग्वालियर।  शहर के गांधी प्राणी उद्यान में बब्बर मादा शेर परी ने आज 3 शावकों को जन्म दिया है। मादा परी एवं नर जय के द्वारा पहली बार शावकों को जन्म दिया गया है इसलिए चिड़ियाघर प्रबंधन द्वारा विशेष सावधानी बरती जा रही है। साल 2012 में शेर जय को रायपुर चिड़ियाघर एवं शेरनी परी को कानन पेण्डारी जू विलासपुर से ग्वालियर चिड़ियाघर लाया गया था।


नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन ने बताया कि गांधी प्राणी उद्यान में बब्बर शेर के परिवार में अंतिम बार वृद्धि साल 1992 में हुई थी। उसके बाद अब लगभग 28 साल बाद दोबारा चिड़ियाघर को यह उपलब्धि हासिल हुई है। वर्तमान में मादा परी एवं उसके तीनो शावक स्वस्थ्य हैं। मादा शेर को खाने के रूप में हल्का खाना जैसे चिकन सूप, दूध, उबले हुऐ अण्डे आदि दिये जा रहे हैं।


उन्होंने बताया की कोरोना संक्रमण को देखते हुये चिड़ियाघर प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि शिशुओं के स्वास्थ्य पर विशेष निगरानी रखें एवं तीस से चालीस दिन तक बच्चों को आईसोलेशन में रखा जाए क्योंकि नवजात शिशुओं में संक्रमण की संम्भावना प्रबल रहती है। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य संबधी सभी नियमों का पालन केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण द्वारा निर्धारित गाईड लाईन के अनुसार करने के निर्देश दिए गए है।  

Tags:    

Similar News