ग्वालियर, न.सं.। ससुराल से भागवत कथा का निमंत्रण देकर ऑटो से वापस लौट रहे दम्पति को मोटर साईकिल सवार बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर लूट लिया। बदमाश पति पत्नी व उनकी बुआ से सोने के गहने व नगदी लूटपाट करके ले गए। घटना का पता चलते ही पुलिस ने क्षेत्र में सर्चिंग की लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने बदमाशों की हुलिए के आधार पर तलाश प्रारंभ कर दी है।
गोला का मंदिर थाना क्षेत्र स्थित नारायण बिहार कॉलोनी निवासी गयाप्रसाद पुत्र द्वारिकाप्रसाद शर्मा ऑटो संचालक हैं। शनिवार को गयाप्रसाद अपनी पत्नी रेखा व बुआ कस्तूरी के साथ घाटीगांव ससुराल में भागवत कथा का निमंत्रण देने के लिए गए थे। भागवत कथा का निमंत्रण व डलिया रखने के बाद तीनों लोग अपनी ऑटो से वापस आ रहे थे। शाम सवा छह बजे के करीब गयाप्रसाद ऑटो लेकर सिमरिया मोड़ पर पहुंचे ही थे तभी पीछे से मोटर साइकिल पर तीन युवक आए और उनकी ऑटो को ओवरटेक करके रोक लिया। पहले तो वह माजरा नहीं समझ पाए गाड़ी रुकते ही एक बदमाश मोटर साईकिल से उतारा और गयाप्रसाद पर कट्टा अड़ा दिया। तभी उसका साथी आ धमका और गयाप्रसादकी जेब में रखा पर्स छीन लिया। बदमाशों ने दम्पति के साथ सरेराह लूटपाट शुरु कर दी। पर्स में साढ़े छह हजार रुपए रखे हुए थे। बदमाश रेखा के गले से सोने की चेन, कान के बाले नगदी हजार रुपए और बुा कस्तूरी के गले से सोने की चेन व मंगलसूत्र सहित छब्बीस रुपए लूटकर भाग गए। लुटेरों का शिकार दम्पति ने किसी तरह घटना की सूचना पुलिस को दी। कट्टा अड़ाकर लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हाइवे पर लगे सीसीटीवी चेक कर बदमाशों की पहचान का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 392, 11/13 एमपीडीके एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
लुटेरों की बढ़ती सक्रियता
शहर और देहात थाना क्षेत्र में इन दिनों लुटेरे सक्रिय हो गए हैं। एक सप्ताह के भीतर हुई लूट की घटनाओं से पुलिस भी हैरान है। डबरा लूट के आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है अब घाटीगांव में भी हुई लूट ने पुलिस के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। पुलिस लुटेरों की तलाश में जंगल तक में सर्चिंग कर रही है।
युवक का मोबाइल छीना
बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित विनय नगर निवासी विशाल पुत्र प्रभोबल्लभ भारद्वाज 35 वर्ष रात के समय बिजली घर विनय नगर के पास से जा रहे थे तभी मोटर साइकिल से दो युवक आए और विशाल के हाथ में झपट्टा मारकर मोबाइल लूटकर भाग गए। जब वह फरियादी लुटेरों को पकडऩे के लिए लोगों से मदद की गुहार लगाता बदमाश फरार हो गए। लुटेरों का शिकार बने विशाल थाने पहुंचे और पुलिस को घटना के बारे बताया। पुलिस लुटेरों के फुटेज से पहचान के प्रयास कर रही है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 392, 11/13 एमपीडीके एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उनकी तलाश प्रारंभ कर दी है।