SwadeshSwadesh

ग्वालियर : चार दिन बाद आज से आठ घण्टे के लिए खुलेंगे बाजार

रात्रि 10 से सुबह 05 बजे तक रहेगा कर्फ्यू

Update: 2020-07-08 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। शहर में फैले कोरोना संक्रमण के बीच आमजन को राहत प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन ने चार दिन के बाद बुधवार 08 जुलाई से आठ घण्टे (सुबह 06 से दोपहर 02 बजे तक) तक शहर के विभिन्न बाजार खोलने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के तहत दोपहर 02 बजे के बाद शहर के बाजार बंद हो जाएंगे। वहीं शहर में रात्रि 10 से सुबह 05 बजे तक कफ्र्यू रहेगा।

प्रात: 06 से दोपहर 02 बजे तक यह खुलेंगे:-

- ग्वालियर जिले के अंतर्गत दूध, ब्रेड, टोस्ट, अण्डे, किराना, सभी बाजार, शॉपिंग माल्स, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, रेस्टोरेंट, पेट्रोल पंप, मेडीकल, धार्मिक स्थल, निजी कार्यालय।

- नगर निगम सीमा क्षेत्र में यात्री बस, ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा, टैक्सी, टेम्पो, ओला उवर आदि का परिचालन होगा।

- होम डिलेवरी की व्यवस्था चालू रहेगी।

रात्रि 09 बजे से शुरू होगी सब्जी मण्डी:-

रात्रि 09 से प्रात: 04 बजे तक लायसेंसधारी, थोक सब्जी व्यापारी बाहर से आने वाली सब्जी मंगाकर बेच सकेंगे।

- सुबह 06 से 10 बजे तक अंचल के किसान मण्डी प्रांगण लक्ष्मीगंज तथा नवीन सब्जी प्रांगण लक्ष्मीगंज में अपनी कृषि उपज थोक व्यापारी व आढ़तियों को बेच सकेंगे।

- मण्डी में आम ग्राहकों व जनता का प्रवेश पूर्ण रूप से बंद रहेगा।

- नगर निगम द्वारा संचालित सभी फल एवं सब्जी मण्डीयों तथा हाथ ठेलों के माध्यमों से फल व सब्जी बेच सकेंगे।

- पीडीएस / मदिरा की दुकानें संबंधित विभागों द्वारा जारी दिशा निर्देशें के अनुसार खुल सकेंगी।

यह पेट्रोल पंप खुलेंगे:-

वैश्य मुखर्जी पेट्रोल पंप रेल्वे स्टेशन के पास, वैश्य एंड मुखर्जी पेट्रोल पंप न्यू कलेक्ट्रेट के पीछे, ग्वालियर सहकारी दुग्ध संघ गोले का मंदिर, यश ऑटो मोबाइल गोले का मंदिर, पुलिस वेलफेयर बहोड़ापुर, एसएएफ कम्पू, इन्दू फिलिंग स्टेशन गुड़ा गुड़ी का नाका लश्कर, शारदा फ्यूल पंप गोले का मंदिर, सैनिक सर्विस स्टेशन मेला रोड, संस्कृति फिलिंग स्टेशन कलेक्टर कार्यालय के सामने ओहदपुर सिटी सेंटर, सुदर्शन पेट्रोल पंप हनुमान चौराहा, मिश्रा फिलिंग स्टेशन सिटी सेंटर ग्वालियर, इंजीनियर्स सर्विस स्टेशन, विवेक ऑटोमोबाइल्स मरीमाता रोड फूलबाग, शारदा ऑटोमोबाइल्स पेट्रोल पंप बहोड़ापुर एवं गोपाचल फिलिंग स्टेशन हजीरा।

- सभी होटल एवं अन्य आतिथ्य सेवाएं नियमित जारी रहेंगी।

- रेस्टोरेंट के माध्यम से केवल होमडिलीवरी की जा सकेंगी।

-अन्र्तराज्यीय एवं अन्र्तजिला बसों से यात्रियों का आवागमन एवं सामान का परिवहन किया जा सकेगा। इस हेतु किसी भी ई-पास या ऑफलाइन पास और अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी।

- गैस वितरण संबंधी कार्य जारी रहेंगे।

Tags:    

Similar News