ग्वालियर में तेज आंधी से धराशाही हुआ 160 साल पुराना वृक्ष

Update: 2021-03-20 11:47 GMT

ग्वालियर। शहर में आज सुबह चली आंधी में रॉक्सी पुल के पास 160 साल पुराना विशाल पीपल का एक वृक्ष धराशाही हो गया। ये वृक्ष डॉक्टर पंकज श्रीवास्तव के मकान में लगा हुआ था।  जहां ये हादसा हुआ वहां बड़ी संख्या में विक्रम ऑटो खड़े रहते हैं। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन बिजली के खंभे और तारों को क्षति पहुंची है, जिसके चलते बिजली विभाग को नुकसान हुआ है ।

जिस वक्त यह पेड़ गिरा सुबह उस वक्त वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। इसके चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। ग्वालियर नगर निगम सीमा क्षेत्र में कई वृक्ष इस तरह के सड़क किनारे लगे हुए हैं। जो गंभीर स्थिति में होने के बावजूद नगर निगम द्वारा भगवान भरोसे छोड़ दिए गए हैं। जो कभी भी किसी गंभीर हादसे की वजह बन सकते है।  

Tags:    

Similar News