SwadeshSwadesh

मुख्यमंत्री 7 फरवरी को करेंगे मेले की घोषणा, 20 को होगा शुभारंभ !

Update: 2021-02-05 13:00 GMT

ग्वालियर। शहर में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले व्यापार मेले के आयोजन का शहरवासी एवं व्यापारी दोनों इन्तजार कर रहें है। व्यापारियों द्वारा मेले के आयोजन को लेकर की जा रही मांगों के बीच कई अटकलों का बाजार गर्म है। बताया जा रहा है की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ग्वालियर दौरे के दौरान 7 फरवरी को मेले के आयोजन की आधिकारिक घोषणा करेंगे। इसके बाद 20 फरवरी को इसका शुभारंभ किया जायेगा।  

जानकारी के अनुसार ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण को इसके संकेत भोपाल से मिले है। जिसके बाद प्राधिकरण सचिव एवं मेला प्रबंधन ने मेले के आयोजन से संबंधित तैयारियां शुरू कर दी है। बता दें की जनवरी के शुरुआत में आयोजित होने वाले इस मेले का आयोजन कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष तय समय मेले का आयोजन नहीं हो पाया।  

इससे पहले क्राइसिस मैनेजमेंट द्वारा मेले के आयोजन की अनुशंसा की गई थी। जिसके बाद 10 फरवरी से मेले के आयोजन की अटकलें लगाईं जा रही थी। अब बताया जा रहा है की एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आ रहे मुख्यमंत्री इसकी आधिकारिक घोषणा करेंगे।  



Tags:    

Similar News