मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल आएंगे ग्वालियर, व्यापार मेले का करेंगे उद्घाटन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सायंकाल लगभग 5.45 बजे चंद्रबदनी नाका के समीप स्थित राजस्व भवन के सभागार में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर ग्वालियर संभाग की कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।

Update: 2024-01-03 14:33 GMT

ग्वालियर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का गुरुवार, 04 जनवरी को ग्वालियर के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां ग्वालियर व्यापार मेला और लाल टिपारा गौशाला का उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी बुधवार को जनसम्पर्क अधिकारी हितेन्द्र सिंह भदौरिया ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव विमान द्वारा अपरान्ह 3 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुंचेंगे और शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव अपरान्ह लगभग 3.30 बजे लाल टिपारा गौशाला के विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद अपरान्ह 4.30 बजे मेला परिसर पहुँचकर ग्वालियर व्यापार मेला का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस कार्यक्रम के बाद सायंकाल 5.15 बजे जन आभार यात्रा में शामिल होंगे। जन आभार यात्रा मेला मैदान से शुरू होगी। 

कानून व्यवस्था की समीक्षा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सायंकाल लगभग 5.45 बजे चंद्रबदनी नाका के समीप स्थित राजस्व भवन के सभागार में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर ग्वालियर संभाग की कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।इसके बाद यहीं पर सायंकाल 6.45 बजे से संभागीय समीक्षा बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। ग्वालियर शहर में अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव विमानतल पहुँचेंगे और रात्रि 9.45 बजे वायुमार्ग से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।

Tags:    

Similar News