SwadeshSwadesh

बदहाल सड़क, नहीं हो रही सुनवाई, स्थानीय लोग नाराज

Update: 2020-11-18 01:00 GMT

ग्वालियर। नगर निगम के क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक सात और 15 के बीच में आने वाली शिन्दे की छावनी से रामदास घाटी रोड तक मौके पर 15-15 फुट की रहकर टू लेन में उपयोग की भी नहीं बची है। जबकि यह मार्ग बहोड़ापुर होकर शिवपुरी, आगरा दिल्ली हाईवे की ओर से आने वाले छोटे-बड़े वाहनों के लिए ग्वालियर प्रवेश द्वार भी है। लेकिन इसके बाद भी बीते दो सालों से इस सडक़ पर कभी पीएचई, तो कभी सीवर कार्य के चलते बार बार खोदा गया जा चुका है, लेकिन इसके बाद रिपेयरिंग न होने के चलते गड्डों में तब्दील हो गई है। जहां पानी बरसने के बाद लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल है। इसके बाद भी सडक़ के दोनों तरफ का ट्रैफिक हिचकोले खाकर निकल रहा है। अब जब मुख्य मार्ग पूरी तरह से खराब है, तो लोग इसकी नगर निगम में शिकायत कर रहे हैं। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी बदहाल मार्ग को दुरूस्त नहीं करने के लिए ध्यान नहीं दे रहे है।

सडक़ की बदहाला से नाराज है स्थानीय लोग

शिंदे की छावनी से रामदास घाटी तक मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ का ट्रैफिक निकलने के कारण एक्सीडेंट हो रहे हैं। जिसको लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त नाराजगी है और उनका कहना है कि मार्ग सुधार के लिए कई बार नगर निगम के अफसरों को आवेदन दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। अगर यह हालात सुधर जाएगा, तो जेल रोड, विनय नगर, बहोड़ापुर, आनंद नगर जाने वालों को सुविधा मिल सकेगी।

Tags:    

Similar News