सरकारी दफ्तर में ड्रामा: दो CMO वाला पहला जिला बना कानपुर, पुलिस की मौजूदगी में पलटी जा रहीं फाइल

Update: 2025-07-09 06:32 GMT

कानपुर : एक कार्यालय में दो CMO

उत्तरप्रदेश। कानपुर से एक बड़ा ही विचित्र मामला सामने आया है। यहां एक ही कार्यालय में एक साथ दो CMO पहुंच गए। एक सीएमओ हाई कोर्ट से अपना सस्पेंशन खत्म करवाकर पहुंचे जबकि दूसरे शासन के आदेश वहां पदस्थ थे। स्थिति यह हो गई कि, कार्यालय में भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा। दोनों अधिकारी पहले तो एक दूसरे के अगल - बगल कुर्सी लगाकर बैठे फिर दोनों अलग - अलग कमरे में बैठे। इस तरह कानपुर देश का पहला जिला हो गया है जहां दो सीएमओ हैं। पुलिस की तैनाती के बीच दोनों ही अधिकारियों ने दफ्तर में काम भी शुरू कर दिया है।

दरअसल, हाइकोर्ट से सस्पेंशन खत्म होने के बाद डॉ. हरिदत्त नेमी ने कानपुर में CMO दफ्तर पहुंच काम शुरू किया। DM से हुए विवाद के बाद जून में उन्हें निलंबित किया गया था। वे जैसे ही दफ्तर पहुंचे उनके पीछे CMO डॉ. उदयनाथ भी पहुंच गए। हालत ये थे कि, CMO डॉ. उदयनाथ कार्यालय के बाहर खड़े तब तक इंतजार करते रहे जब तक पुलिस नहीं आ गई।

पुलिस के आने के बाद पुराने CMO डॉ. उदयनाथ दूसरे कमरे में बैठे। स्थिति को देखते हुए चकेरी थाने के SHO भी मौके पर पहुंचे। भारी पुलिस फोर्स भी CMO दफ्तर में तैनात करनी पड़ी। जिलाधिकारी ने इस पर फिलहाल कोई बयान नहीं दिया लेकिन स्थिति की जानकारी शासन को दे दी गई है। एक ही कार्यालय में दो CMO होने से असमंजस की स्थिति बन गई है।

CMO डॉ. हरिदत्त नेमी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, हाई कोर्ट के फैसले के बारे में बताया। उन्होंने अधिकारियों से स्वास्थ सेवाओं का हाल भी जाना। इसके बाद वे फाइलें देखने लगें। तभी डॉ. उदयनाथ वहां पहुंच गए।

Tags:    

Similar News