SwadeshSwadesh

NCP सांसद सुप्रिया सुले हुई कोरोना संक्रमित, पति सदानंद की रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव

Update: 2021-12-29 11:41 GMT

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता एवं सांसद सुप्रिया सुले तथा उनके पति सदानंद सुले बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन दोनों का इलाज उनके आवास पर ही जारी है। सुप्रिया सुले ने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है।

जानकारी के अनुसार सुप्रिया सुले व उनके पति सदानंद सुले ने मामूली तबीयत खराब होने के बाद कोरोना टेस्ट करवाया था। इसकी रिपोर्ट आज सुबह आई है। इसके बाद सुप्रिया सुले ने कहा कि उनका व उनके पति का इलाज जारी है। संपर्क में आने वाले लोग कोरोना टेस्ट करवा लें और सावधानी बरतें। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को ही राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इससे पहले भाजपा विधायक सागर मेघे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्य में पिछले सप्ताह से कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसे कोरोना की तीसरी लहर के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

Tags:    

Similar News