सिक्किम में सेना ने तेज किया बचाव कार्य, बाढ़ में फंसे पर्यटकों को निकालने में जुटी
सेना के एक हेलीकॉप्टर ने मंगलवार सुबह उत्तरी सिक्किम के लाचेन से 18 लोगों को निकाला और उन्हें मंगन के रिंगिम हेलीपैड पर उतारा
सिक्किम में सेना ने तेज किया बचाव अभियान
गंगटोक। भारतीय वायुसेना ने उत्तरी सिक्किम में फंसे पर्यटकों को निकालने के लिए अभियान तेज कर दिया है। मौसम अनुकूल होने के बाद शुरू हुई निकासी के पहले दिन (सोमवार) 350 से अधिक पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सुरक्षित निकाला गया।
सेना के एक हेलीकॉप्टर ने मंगलवार सुबह उत्तरी सिक्किम के लाचेन से 18 लोगों को निकाला और उन्हें मंगन के रिंगिम हेलीपैड पर उतारा। इनमें दो मजदूर भी शामिल हैं। राजधानी गंगटोक के लिविंग स्थित सेना के हेलीपैड में भी लाचेन से फंसे लोगों को लाया गया। लाचेन से छह बच्चों समेत 76 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।उत्तरी सिक्किम के लाचुंग में फंसे पर्यटकों को निकालने का काम भी किया गया है। आज सुबह सेना के एक हेलीकॉप्टर ने लाचुंग से दो स्थानीय लोगों सहित 17 पर्यटकों को निकाला और उन्हें पाकिम के ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे पर उतारा।राज्य परिवहन विभाग ने इन लोगों को उनके गंतव्य तक ले जाने के लिए हवाई अड्डे के बाहर एनएसटी बसों की व्यवस्था की है।
चार जिलों में बड़ी तबाही -
उल्लेखनीय है कि 3-4 अक्टूबर की रात उत्तरी सिक्किम में दक्षिणी ल्होनक झील टूटने के बाद तीस्ता नदी में आई बाढ़ ने सिक्किम के चार जिलों में व्यापक तबाही मचाई है। बाढ़ के कारण कई पुल और सड़कें नष्ट हो गई हैं। इस कारण उत्तरी सिक्किम के लाचेन, लाचुंग और चुंगथांग घुम्ने गए पर्यटक फंस गए थे।