असम में राजधानी एक्सप्रेस की टक्कर से 7 हाथियों की मौत, इंजन समेत 5 डिब्बे पटरी से उतरे

असम में राजधानी एक्सप्रेस की टक्कर से 7 हाथियों की मौत, इंजन और 5 डिब्बे पटरी से उतरे। कोहरे के कारण हुआ हादसा, सभी यात्री सुरक्षित।

Update: 2025-12-20 08:00 GMT

असम के नागांव जिले में शनिवार सुबह घने कोहरे के बीच रेलवे ट्रैक पार कर रहे हाथियों का एक झुंड सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि  7 हाथियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,  एक छोटा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।  इस भीषण टक्कर के झटके से ट्रेन का इंजन और 5 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। गनीमत यह रही कि ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.  किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई।  रेलवे ने बताया कि हादसा रात करीब 2:15 बजे जमुनामुख-कामपुर खंड के पास हुआ।

कोहरे ने रोका लोको पायलट का रास्ता

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक जिस जगह यह हादसा हुआ, वह हाथियों के गुजरने वाला निर्धारित गलियारा (Elephant Corridor) नहीं था । घना कोहरा होने की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम थी. लोको पायलट ने जैसे ही हाथियों को ट्रैक पर देखा उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाए लेकिन ट्रेन की रफ्तार और कम दूरी के कारण इस हाजसे को टाला नहीं जा सका।

घायल बच्चे का इलाज जारी

हादसे की खबर मिलते ही वन विभाग और रेलवे की टीमें मौके पर पहुंच गईं.वन विभाग के कर्मचारी घायल हाथी के बच्चे को बचाने की कोशिश कर रहे हैं .पशु चिकित्सकों की टीम उसका इलाज कर रही है।  मृत हाथियों का मौके पर ही पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

रूट डायवर्ट, बहाली का काम पूरा

  घटना के बाद उस रूट की ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया था  रेलवे ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और यात्रियों को दूसरे डिब्बों में शिफ्ट किया। जानकारी के मुताबिक ट्रैक को साफ कर बहाली का काम पूरा कर लिया गया है.स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में इंसान और जानवरों के बीच संघर्ष  की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं ।

Tags:    

Similar News