बिहार चुनावों ने बंगाल में भाजपा की जीत के द्वार खोल दिए, घुसपैठियों को टीएमसी का संरक्षणः मोदी

पीएम मोदी ने बंगाल में TMC पर साधा निशाना। कहा- बिहार जीत के बाद अब बंगाल की बारी, ममता सरकार घुसपैठियों को दे रही पनाह

Update: 2025-12-20 10:45 GMT

शनिवार को मौसम की खराबी और घने कोहरे के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर भले ही नादिया की धरती पर नहीं उतर सका लेकिन  कोलकाता एयरपोर्ट से वर्चुअली जुड़ते हुए पीएम मोदी ने ममता सरकार पर अब तक का सबसे तीखा हमला बोला. उन्होंने साफ कर दिया कि बिहार में मिली ऐतिहासिक जीत ने 2026 के बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के रास्ते खोल दिए हैं । 

'TMC घुसपैठियों की ढाल बनी बैठी है'

  पीएम मोदी ने तृणमूल कांग्रेस (TMC)  पर आरोप लगाया कि बंगाल में घुसपैठियों को ममता सरकार का खुला संरक्षण हासिल है। मोदी ने कहा TMC सिर्फ अपने वोट बैंक को बचाने के लिए  SIR जैसी प्रक्रियाओं का विरोध कर रही है ताकि घुसपैठियों की पहचान छिपी रहे । उन्होंने जनता को आगाह किया कि तुष्टीकरण की यह राजनीति बंगाल की डेमोग्राफी और सुरक्षा दोनों के लिए खतरा है।  

'बिहार के नतीजों ने बदल दी हवा'

हाल ही में बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए (NDA) को मिली भारी जीत का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा । उन्होंने कहा पड़ोसी राज्य बिहार के नतीजों ने यह साबित कर दिया है कि जनता अब विकास और सुरक्षा चाहती है. बिहार की हवा बंगाल की तरफ बहने लगी है और भाजपा की जीत का दरवाजा अब खुल चुका है। 

त्रिपुरा मॉडल vs बंगाल मॉडल

प्रधानमंत्री ने वामपंथी शासन का उदाहरण देते हुए त्रिपुरा और बंगाल की तुलना की। उन्होंने कहा दशकों तक वामपंथियों ने त्रिपुरा को बर्बाद किया  लेकिन भाजपा के आते ही वहां विकास की रफ्तार तेज हो गई।  दूसरी तरफ बंगाल है  जो आज भी महाजंगल राज भ्रष्टाचार और सिंडिकेट राज में फंसा हुआ है  उन्होंने जनता से बंगाल में भी डबल इंजन सरकार बनाने की अपील की।

ऋषि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय को याद किया

पीएम ने अपने भाषण में बंगाली अस्मिता को भी छूने की कोशिश की, उन्होंने 'वंदे मातरम' के रचयिता ऋषि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय को याद करते हुए कहा कि देश राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहा है. लेकिन बंगाल की मौजूदा सरकार इस गौरवशाली इतिहास को धुंधला करने में लगी है ।

Tags:    

Similar News