फिर विवादों में निष्कासित विधायक हुमायूं कबीर, बेटे पर PSO से मारपीट का आरोप,पुलिस ने पकड़ा

टीएमसी निष्कासित विधायक हुमायूं कबीर के बेटे गुलाम नबी आजाद को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उस पर पीएसओ से मारपीट का आरोप लगा है।

Update: 2025-12-28 12:30 GMT

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित एमएलए हुमायूं कबीर बाबरी जैसी मस्जिद को लेकर सुर्खियों में आए थे। अब वह विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं। इस बार वह बेटे को लेकर चर्चाओं में हैं। हुमायूं कबीर के बेटे को कोलकाता पुलिस ने हिरासत में लिया है।

दरअसल, हुमायूं कबीर के बेटे गुलाम नबी आजाद पर पीएसओ को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है। पीएसओ गुलाम नबी के पिता की हिफाजत में तैनात है। हुमायूं के बेटे को कोलकाता पुलिस ने हिरासत में लिया है।

पीएसओ पर थप्पड़ मारने का आरोप

गुला नबी आजाद की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए मुर्शिदाबाद के एसपी ने बताया कि हुमायूं कबीर के पीएसओ जुम्मा खान सक्तिपुर थाने पहुंचे। उन्होंने शिकायत दर्ज कराई कि जेयूपी के प्रमुख हुमायूं कबीर के बेटे गुलाम नबी आजाद उर्फ रॉबिन ने उसके साथ मारपीट की है। पीएसओ ने बताया कि यह मारपीट तब की गई जब उन्होंने घर जाने के लिए छुट्टी मांगी थी।

कहां हुई घटना

मिली जानकारी के अनुसार, घटना हुमायूं कबीर के सक्तिपुर थानाक्षेत्र में स्थित ऑफिस के ग्राउंड फ्लोर में हुई। शिकायत मिलने पर पुलिस मामले की जांच के लिए कबीर के घर पहुंची। शुरूआत की जांच के बाद गुलाम नबी आजाद मामले के मुख्य आरोपी पाए गए।

हुमायूं कबीर ने लगाए आरोप

एक तरफ पुलिस हुमायूं कबीर के बेटे को पुलिस हिरासत में लेकर चली गई है। वहीं, बेटे के हिरासत में लिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया है कि कॉन्स्टेबल ने उनके बेटे पर हमला किया। तब बेटे ने खुद का बचाव किया। कबीर का कहना है कि इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी है। उन्होंने एसपी आफिस के घेराव की भी चेतावनी दी है।

Tags:    

Similar News