Mahua Moitra Marriage: महुआ मोइत्रा ने शादी पर तोड़ी चुप्पी, पिनाकी मिश्रा के साथ साझा की तस्वीर; लिखा प्यार…
तृणमूल कांग्रेस की तेज-तर्रार सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर सुर्खियो में है। लेकिन हर बार की तरह इस बार वजह कोई राजनीतिक बयानबाजी नहीं, बल्कि उनकी दूसरी शादी है। महुआ मोइत्रा ने बीजू जनता दल (BJD) के वरिष्ठ नेता पिनाकी मिश्रा से जर्मनी में 3 मई को शादी की। आपको बता दें कि पिनाकी मिश्रा महुआ से 15 साल बड़े है।
सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीर
कृष्णानगर से दो बार की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा और ओडिशा के पुरी से सांसद रह चुके पिनाकी मिश्रा ने 3 मई को जर्मनी में शादी रचाई। हालाही में सोशल मीडिया पर दोनों की एक तस्वीर भी वायरल हो रही थी, जिसके बाद शादी का खुलासा हुआ।
अब खुद महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया पर पिनाकी मिश्रा के साथ शादी की तस्वीर साझा करते हुए शादी की पुष्टी की है। पोस्ट साझा करते हुए महुआ ने लिखा - प्यार और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद!! बहुत आभारी हूँ।
यह महुआ मोइत्रा की दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने डेनिश फाइनेंसर लार्स ब्रोरसन से शादी की थी, जिनसे बाद में उनका तलाक हो गया था। लार्स ब्रोरसन से अलग होने के बाद महुआ तीन साल तक वकील जय अनंत देहाद्राई के साथ कथित रिश्ते में थी। तो वहीं, पिनाकी मिश्रा की भी यह दूसरी शादी है। पिनाकी मिश्रा की पहली शादी संगीता मिश्रा से 16 जनवरी 1984 को हुई थी और उनके दो बच्चे भी है।
जानिए महुआ मोइत्रा के बारें में
ममता बनर्जी की पार्टी TMC की सांसद महुआ मोइत्रा अपनी बेबाक बयानबाजी और शानदार वक्ता के तौर पर जानी जाती है। वह पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से दूसरी बार लोकसभा पहुंची है। सांसद बनने से पहले महुआ 2016 से 2019 तक करीमपुर से विधायक भी रह चुकी है।
कौन है पिनाकी मिश्रा?
पिनाकी मिश्रा ओडिशा के जाने-माने नेता है और पुरी लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके है। हालांकि, 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें बीजेपी के संबित पात्रा से हार का सामना करना पड़ा था।